महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ली गई? विनेश फोगाट के आरोप पर दिल्ली पुलिस का जवाब 

Vinesh Phogat on women wrestlers : विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस को लेकर आरोप लगाए तो हड़कंप मच गया. उनके आरोपों पर दिल्ली पुलिस का जवाब यहां जानें...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विनेय़ फोगाट के आरोपों से दिल्ली पुलिस ने इन्कार किया है. (फाइल फोटो)

Vinesh Phogat's allegation : ओलंपियन विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस लेने का आरोप लगाया है जो आज भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही देंगी. दिल्ली पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है.

फोगट ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है, जो अदालत में बृज भूषण के खिलाफ गवाही देने जा रही हैं." पूर्व पहलवान के ट्वीट का जवाब देते हुए, दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पहलवानों को प्रदान की गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. हरियाणा पुलिस से भविष्य में जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि सुरक्षा प्राप्त लोग आम तौर पर वहीं रहते हैं. सुरक्षा में नियुक्त दिल्ली पुलिस के निजी सुरक्षा अधिकारियों ने इस निर्णय को गलत तरीके से समझा और पहलवानों की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार को देरी से पहुंचे. इसे सुधार लिया गया है. लगातार सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है.''

Advertisement
Advertisement

इस बीच, पहलवानों ने दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसने शहर पुलिस को तुरंत सुरक्षा कवर बहाल करने का निर्देश दिया. अदालत पहलवानों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन द्वारा दायर आवेदनों पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें दावा किया गया था कि उनकी सुरक्षा बुधवार रात को वापस ले ली गई थी. इसने पुलिस को आवेदकों की सुरक्षा वापस लेने के कारणों के संबंध में शुक्रवार तक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Income Tax पर भारी छूट देने के बावजूद सरकार का फायदा कैसे बढ़ेगा? | Analysis