गणतंत्र दिवस, राम मंदिर कार्यक्रम से पहले जम्मू में बढ़ाई गई सुरक्षा

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने सोमवार को सभी खुफिया एजेंसियों को जानकारी जुटाने का निर्देश दिया ताकि राष्ट्र विरोधी और असामाजिक तत्व जम्मू क्षेत्र में अपने नापाक मंसूबों में सफल न हो सकें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

जम्मू: गणतंत्र दिवस और अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा सहित पूरे जम्मू क्षेत्र में सुरक्षाबलों और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं. सुरक्षा तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है.' अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने यहां शहर तथा क्षेत्र के अन्य हिस्सों में वाहनों और राहगीरों की जांच तेज कर दी है.

उन्होंने बताया कि जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने आज जांच बिंदुओं और नाकों सहित जमीनी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को महत्वपूर्ण इलाकों में तैनात किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने सोमवार को सभी खुफिया एजेंसियों को जानकारी जुटाने का निर्देश दिया ताकि राष्ट्र विरोधी और असामाजिक तत्व जम्मू क्षेत्र में अपने नापाक मंसूबों में सफल न हो सकें.

ये भी पढे़ं:-
सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने वापस बुलाए राजदूत, ईरान के राजनयिक भी हटाए


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी