बेंगलुरु में सीएम सिद्दारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्टेज पर पहुंचा युवक

अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था. सुरक्षा घेरा तोड़ने वाला युवक मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बहुत नजदीक पहुंच गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में आयोजित विधानसभा के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा घेरे को तोड़ा गया. अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था. सुरक्षा घेरा तोड़ने वाला युवक मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बहुत नजदीक पहुंच गया था. 

सीएम को शॉल भेंट करना चाहता था युवक

इसके तुरंत बाद ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. खबर के मुताबिक, यह युवक मुख्यमंत्री के काफी नजदीक पहुंच गया था और युवक केवल मुख्यमंत्री को शॉल भेंट करना चाहता था. हालांकि, मुख्यमंत्री की सुरक्षा काफी सख्त होती है और उसका एक प्रोटोकॉल होता है. इसके तहत सुरक्षाकर्मी एक घेरा बनाकर चलते हैं लेकिन युवक के सीएम तक पहुंच जाना सुरक्षा में चूक को दर्शाता है. 

Advertisement

वीआईपी एरिया में बैठा हुआ था युवक

मीडिया बॉक्स से 10 फीट की दूरी पर वीआईपी के बैठने के लिए जगह बनी हुई थी और उसके सामने ही स्टेज था. यह शख्स भी वहीं बैठा था और इसका नाम महादेव बताया जा रहा है और इसकी उम्र 24 वर्ष है. पुलिस ने बताया कि युवक का कहना है कि वह उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था बल्कि उन्हें शॉल पहनाना चाहता था. जहां मुख्यमंत्री बैठे हैं और जहां से व्यक्ति ने छलांग लगाई है, उसमें 6 से 10 फीट का अंतर है. 

Advertisement

मामले की जांच कर रही है पुलिस

सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत पकड़ लिया और उसे पुलिस थाने ले जाया गया है. युवक ने बताया कि वह निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर का काम करता है और साथ ही उसने अपने घर का पता भी बताया है और फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी जिनके सामने युवक सुरक्षा घेरे को तोड़कर सीएम सिद्दारमैनया के नजदीक तक पहुंचा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Property पर निशाना साधते हुए Kiren Rijiju का Congress पर तीखा हमला
Topics mentioned in this article