आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बुधवार को कहा कि ''सिंघु, टीकरी, गाजीपुर बॉर्डर बीजेपी के राज में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चीन और पाकिस्तान की सीमा हो गई हैं. वहां पर कील गाड़ी गई हैं, सीमेंट की दीवार खड़ी कर दी गई है. पिछले 75 दिन से किसान आंदोलन (Farmers Movement) पर हैं. 80 साल के किसान को जेल में डाल दिया. इस सरकार में रहम नाम की चीज़ नहीं बची. आज आम आदमी पार्टी ने अकेले देश के सर्वोच्च सदन में किसानों के मुद्दे को उठाया और कहा कि पहले किसानों के मुद्दे पर चर्चा कीजिए और इस बिल को वापस लीजिए.''
सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ''97 साल के किसान इलम सिंह गाज़ीपुर बॉर्डर पर बैठे हैं जिनके दो बेटे फौज में हैं. आज सदन के अंदर जब मैं किसानों की आवाज़ को उठा रहा था तो एक ही मांग थी कि कम से कम किसानों के मुद्दे पर चर्चा तो कर लें, काले कानूनों को वापस ले लें. कहते हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में उस मुद्दे पर भी बोल लेना, ऐसा क्यों?''
उन्होंने कहा कि ''अकेले आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को सदन में उठाया. लेकिन सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी. आज चेयरमैन साहब जब बार-बार आम आदमी पार्टी के सांसदों पर कार्रवाई की बात कर रहे थे तब चेयरमैन साहब ने LOP से कहा 'आर वी हेल्पलेस.' कांग्रेस के LOP गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमने तो तय किया था हम उसके साथ खड़े हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस और बीजेपी ने आपस में मिलकर क्या तय किया है.''
संजय सिंह ने कहा कि ''तीन सांसदों को मार्शल उठाकर बाहर ले जा रहे हैं और पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी खड़े होकर तमाशा देख रही है. किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी में गुपचुप समझौता हो चुका है. इसलिए मुखर तरीके से कांग्रेस इसका विरोध नहीं कर रही है.''
क्या 6 फरवरी को चक्का जाम में साथ देगी AAP? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ''आम आदमी पार्टी किसानों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है. औपचारिक घोषणा बाद में कई जाएगी.''
अंतरराष्ट्रीय और बॉलीवुड सितारों के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि ''फिल्मी सितारों, जिनका ज़िक्र कर रहे हैं, वे भाजपाई सितारे हैं. अंतरराष्ट्रीय समर्थन की बात है तो हम अपनी आंतरिक सुरक्षा के मामले में कभी किसी का हस्तक्षेप नहीं चाहते. लेकिन जन आंदोलन की बात है तो जो भी जागरूक नागरिक हैं वे मानवीयता के नाते बोलेंगे. इसमें न बुरा मानने की बात है, ना अन्य तरीके से लेने की बात है.''
प्रधानमंत्री के एक कॉल वाली दूरी के बयान पर उन्होंने कहा कि ''मैं दो-चार रुपये लेकर रखा हूं, प्रधानमंत्री जब चाहेंगे उनको कॉल के लिए दे दूंगा. कल सदन में भी पैसे लेकर जाऊंगा. प्रधानमंत्री से विनती है कि वो कॉल कर लें.''
संजय सिंह के खिलाफ यूपी में दर्ज केस पर उन्होंने कहा कि ''मेरे खिलाफ 14 मुकदमे किए आदित्यनाथ ने. मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहीं एक कंकड़ भी नहीं चला. एक मुकदमे में उन्होंने चार्जशीट फाइल की. लेकिन गिरफ्तारी की इतनी जल्दी है कि प्रॉसीक्यूशन सेंक्शन नहीं लिया. बीजेपी चाह रही है किसानों का मुद्दा संजय सिंह संसद में न उठा पाएं, इसलिए गिरफ्तार हो जाएं.''