विपक्ष की बैठक का दूसरा दिन : सोनिया गांधी को बनाया जा सकता है विपक्षी मोर्चे की अध्यक्ष, नीतीश को संयोजक

आज विपक्षी दलों की बैठक का दूसरा दिन है.सूत्रों का कहना है कि दूसरे दिन की बैठक में विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए अपनी रणनीति तैयार करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए तमाम राजनीतिक दल जुट गए हैं
बेंगलुरु:

बेंगलुरु में चल रही विपक्षी दलों की बैठक में 2024 की रणनीति बनाई जा रही है. आज इस बैठक में शरद पवार भी शामिल होंगे. आज बैठक का दूसरा दिन है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही इसका नाम, नेतृत्व और टैग लाइन भी तय किया जाएगा. कल शाम शुरू हुई बैठक में 2024 के लिए विपक्षी मोर्चे का नाम क्या हो, इस पर मंथन किया गया और सभी दलों से सुझाव मांगे गए. विपक्षी मोर्चे के नए नाम में INDIA शब्द होना ज़रूरी है. विपक्षी मोर्चे की टैगलाइन होगी UNITED WE STAND... नए मोर्चे की अध्यक्ष सोनिया गांधी और संयोजक नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है. कल जब बैठक शुरू हुई, तो शुरुआती 20 मिनट में सोनिया गांधी, ममता बनर्जी के साथ बात करती दिखीं. 

विपक्ष के कई दलों के शीर्ष नेता मंगलवार को बेंगलुरु में औपचारिक रूप से मंत्रणा करेंगे कि कैसे अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एक साझा कार्यक्रम तैयार किया जाए और एकजुट होकर उसे मात दी जाए. इससे पूर्व बेंगलुरु में विपक्षी दलों के नेताओं ने दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सोमवार को रात्रिभोज के मौके पर अनौपचारिक रूप से चर्चा की थी, जहां से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुट हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और कुछ अन्य नेता भी मंगलवार को दूसरे दिन की बैठक में शामिल होंगे जो पहले दिन की बैठक में शामिल नहीं हो सके थे.

बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक, एक मंच पर 26 दल

  1. कांग्रेस 
  2. टीएमसी
  3. डीएमके
  4. आम आदमी पार्टी
  5. जेडीयू
  6. आरजेडी
  7. सीपीएम
  8. सीपीआई
  9. सीपीआई एमएल
  10. एनसीपी
  11. शिवसेना
  12. समाजवादी पार्टी
  13. नेशनल कॉन्फ़्रेंस
  14. पीडीपी
  15. जेएमएम
  16. आरएलडी
  17. आरएसपी
  18. आईयूएमएल
  19. केरल कांग्रेस एम
  20. वीसीके
  21. एमडीएमके
  22. केरला जे
  23. केडीएमके
  24. फॉरवर्ड ब्लॉक
  25. एमएमके
  26. अपना दल (कमेरावादी)

बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक का एजेंडा

  • तीन वर्किंग ग्रुप बनाए जाएंगे
  • पहला ग्रुप: कॉमन एजेंडा पर काम करेगा
  • दूसरा ग्रुप: अगस्त से चुनाव प्रचार की रूप रेखा तैयार करेगा
  • तीसरा ग्रुप: राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का खाका तैयार करेगा 
  • गठबंधन 2024 लोकसभा चुनाव के लिए होगा
  • गठबंधन विधानसभा और स्थानीय चुनाव में लागू नहीं होगा
  • मोर्चे का नाम, संयोजक पर भी चर्चा

दूसरे दिन की बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेता संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से आगे की रूपरेखा पेश करेंगे. पहले दिन की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता शामिल हुए.

Advertisement

पहले दिन की बैठक से पूर्व कांग्रेस ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा था कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता भारत के राजनीतिक परिदृश्य के लिए परिवर्तनकारी साबित होगी तथा जो लोग अकेले दम पर विपक्षी दलों को हरा देने का दंभ भरते थे, वे इन दिनों ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के भूत' में नयी जान फूंकने की कोशिश में लगे हुए हैं. विपक्षी दलों की पिछली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं