PM मोदी करेंगे SCO की वर्चुअल बैठक में पुतिन और चिनफिंग की मेज़बानी

इस वर्चुअल समिट में रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिम‍िर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भी हिस्सा लेने की उम्मीद की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM मोदी करेंगे SCO की वर्चुअल बैठक में पुतिन और चिनफिंग की मेज़बानी
एससीओ की अध्यक्षता इस साल भारत के पास है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

शंघाई सहयोग संगठन (shanghai Cooperation Organisation) के नेताओं की आज शिखर बैठक होने जा रही है. इस बैठक की मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे. इस साल एससीओ की अध्यक्षता भारत के पास है. ऐसे में आज होने जा रही बैठक की शुरूआत दोपहर साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगी, जिसे लाइव प्रसारित किया जाएगा. यह बैठक करीब 3 बजे तक चलेगी. एससीओ में फिलहाल भारत समेत आठ देश शामिल हैं. 

इस वर्चुअल समिट में रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिम‍िर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भी हिस्सा लेने की उम्मीद की जा रही है. रूस में वैगनर गुट के विद्रोह के बाद पुतिन पहली बार किसी बहुराष्ट्रीय मंच से अपनी बात रखेंगे, जिस पर सबकी निगाह होगी. 

इसी साल मई में एससीओ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक गोवा में हुई थी, जिसमें दूसरे सदस्य देशों के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी हिस्सा लिया था. एससीओ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक पहले दिल्ली में आमने सामने होने वाली थी. हालांकि फिर इसे वर्चुअल तरीके से करने का फैसला किया गया. 

एससीओ में भारत के साथ ही रूस, चीन, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिजिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. इसे संगठन को एक महत्वपूर्ण आर्थिक और सुरक्षा समूह माना जाता है. 

ये भी पढ़ें :

* "2024 नहीं 2047 पर फोकस करिए": PM मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में बताया भारत कैसे बनेगा सुपर पावर?
* कपिल सिब्बल ने महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर साधा PM मोदी पर निशाना
* विपक्षी एकता की कोई गारंटी नहीं...क्योंकि वे एक दूसरे से लड़ते रहे हैं: PM मोदी

Featured Video Of The Day
UP News: नेजा मेले के बाद अब जेठ मेले पर क्यों हो रहा है विवाद? | Akhilesh Yadav | OP Rajbhar