यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रावस्ती जिले से कल करेंगे 'स्कूल चलो अभियान' का आगाज

School Chalo Abhiyan : मुख्यमंत्री योगी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को बुनियादी सुविधाएं - शौचालय, पीने का पानी, फर्नीचर और स्मार्ट कक्षाएं प्रदान की जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UP के मुख्यमंत्री स्कूल चलो अभियान की शुरुआत श्रावस्ती जिले से करेंगे
लखनऊ:

School Chalo : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शत प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चार अप्रैल को श्रावस्ती जिले से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत करेंगे.योगी सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि 'स्कूल चलो अभियान' बीजेपी सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा के भविष्य को आकार देने और प्राथमिक विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रयास होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कम साक्षरता दर वाले जिलों को प्राथमिकता देने और प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री श्रावस्ती जिले से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत करेंगे. इस जिले की साक्षरता दर राज्य में सबसे कम है. इसके बाद बहराइच, बलरामपुर, बदायूं और रामपुर का स्थान है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस अभियान से जुड़े और सभी विधायक एक-एक स्कूल को अंगीकार करें.योगी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को बुनियादी सुविधाएं - शौचालय, पीने का पानी, फर्नीचर और स्मार्ट कक्षाएं प्रदान की जाएं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सरकारी स्कूलों में बदलाव के लिए सरकारी स्कूलों के पूर्व छात्रों और निजी फर्मों के साथ सहयोग करने के लिए एक अभियान चलाने को कहा है.उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग को अभियान के लिए कमर कसने और सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

गौरतलब है कि कोरोना काल के कारण स्कूली शिक्षा पर काफी बुरा असर पड़ा है. यूपी के प्राइमरी स्कूल भी लंबे समय तक बंद रहे हैं. बच्चों को दोबारा स्कूल तक लाने के लिए ये अभियान राज्य भर में चलाया जा रहा है, ताकि ड्रापआउट को कम से कम रखा जा सके. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj