ओडिशा में पुरी के अलावा अन्य स्थानों पर जगन्नाथ यात्रा की इजाज़त देने से SC का इंकार, कहा- घर पर पूजा करें

CJI ने ये भी कहा कि मैं भी रथ यात्रा में जाता था. डेढ़ साल से नहीं जा पाया हूं. घर पर ही पूजा करता हूं. ओडिशा सरकार का फैसला सही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ओडिशा में पुरी के अलावा अन्य स्थानों पर जगन्नाथ यात्रा की इजाजत देने से SC का इनकार
नई दिल्ली:

ओडिशा में पुरी के अलावा अन्य स्थानों पर जगन्नाथ यात्रा की इजाजत देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार किया किया है. CJI एनवी रमना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को उम्मीद है कि भगवान अगले साल यात्रा की इजाजत देंगे, लेकिन फिलहाल ये वक्त इसके लिए नहीं है. कोविड के कारण पुरी तक रथ यात्रा को सीमित करने के ओडिशा सरकार के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. दरअसल, ओडिशा सरकार ने पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा को छोड़कर पूरे ओडिशा के मंदिरों में रथ यात्रा उत्सव को रोकने का आदेश पारित किया है.

उड़ीसा उच्च न्यायालय के खिलाफ अपील के आदेश

याचिका 23 जून, 2021 के उड़ीसा उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ एक अपील है, जिसमें राज्य के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार किया गया है. वकील विष्णु शंकर जैन के माध्यम से दायर अपील में ओडिशा सरकार के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय द्वारा जारी एक आदेश को चुनौती दी, जिसमें कहा गया था कि रथ यात्रा पिछले साल की तरह ही आयोजित की जाएगी. 

Jagannath Puri Rath Yatra 2021: छत के ऊपर से भी रथयात्रा देखने की मनाही, जानें गाइडलाइंस

पूरे राज्य में रथ यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी जा सकती

याचिकाकर्ताओं, जो विभिन्न स्थानों में देवताओं के भक्त और सेवायत हैं, उन्होंने ने तर्क दिया है कि उनसे संबंधित स्थानों में कोविड ​​​​-19 की वृद्धि पुरी की तुलना में बहुत कम थी, इसलिए पुरी के बाहर ऐसे क्षेत्रों में रथ यात्रा के आयोजन की अनुमति दी जानी चाहिए. इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर पूजा करनी है तो घर पर करें.CJI ने ये भी कहा कि मैं भी रथ यात्रा में जाता था. डेढ़ साल से नहीं जा पाया हूं. घर पर ही पूजा करता हूं. सरकार का फैसला सही है.ओडिशा सरकार की तरफ से कहा गया कि पुरी में शर्तों के साथ रथ यात्रा निकालने के लिए की इजाज़त दी गई है. पूरे राज्य में रथ यात्रा निकालने की इजाज़त नहीं दी जा सकती है. रथ को खींचने वाले 500 लोगों  को नियुक्त किया गया है, जिनके पास आरटी-पीसीआर टेस्ट है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War:यूक्रेन के जवाब में क्या रूस ने अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से कर दिया हमला?
Topics mentioned in this article