सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार पर विचार करेगी और मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करेगी. एसबीएसपी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. "एक कहावत है कि असफल होना इंगित करता है कि सफल होने के प्रयास पर्याप्त नहीं थे और कमियां थीं.
एसबीएसपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि हम अपनी विचारधारा को लोगों के घरों तक नहीं ले जा सके और हम इस पर विचार-मंथन करेंगे और फिर से लोगों के पास जाएंगे."403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में, भाजपा ने 255 सीटें जीती, जो कि बहुमत के आंकडे से अधिक है. वहीं उसके सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी ने क्रमशः 12 और 6 सीटें जीतने में कामयाब रही.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी, जिसे कई लोगों को उम्मीद थी कि वो इन चुनावों में बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बनेगी. लेकिन सपा इसमें पूरी तरह से नाकाम रही. हालांकि 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में सपा ने बेहतर प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि पिछली बार जब यूपी विधानसभा चुनाव में साप को 47 सीटें हासिल मिली थी. जबकि बीजेपी ने इस चुनाव में रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की थी.
VIDEO: महाराष्ट्र का बजट हुआ पेश, मुंबई-हैदराबाद बुलेट ट्रेन की घोषणा