SBI का ग्राहकों को तोहफा, 5 लाख तक की ऑनलाइन IMPS ट्रांजेक्शन पर नहीं लगेगा कोई शुल्क 

SBI ने एक बयान में कहा कि वह YONO सहित इंटरनेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किए गए 5 लाख रुपये तक के तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) लेनदेन पर कोई सेवा शुल्क नहीं लगाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाखा के माध्यम से होने वाले लेनेदेन के मौजूदा स्लैब में सेवा शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है
मुंबई:

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त IMPS ऑनलाइन लेनदेन की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का फैसला किया है. SBI ने एक बयान में कहा कि वह YONO सहित इंटरनेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किए गए 5 लाख रुपये तक के तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) लेनदेन पर कोई सेवा शुल्क नहीं लगाया जाएगा.

Electoral Bond : 2022 चुनावों के लिए 1 जनवरी से चुनावी बॉन्ड की बिक्री शुरू, सरकार ने दी मंजूरी

शाखा के माध्यम से होने वाले लेनेदेन के मौजूदा स्लैब में सेवा शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का नया स्लैब जोड़ा गया है. शाखाओं के माध्यम से 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की IMPS लेनदेन के लिए प्रस्तावित सेवा शुल्क 20 रुपये व जीएसटी है. ये नया चार्ज 1 फरवरी, 2022 से प्रभावी होगा. एसबीआई ने कहा कि आईएमपीएस पर सेवा शुल्क एनईएफटी/आरटीजीएस लेनदेन पर सेवा शुल्क के अनुरूप है. 

State Bank Of India Recruitment 2021: SBI ने निकाली हैं कई सारे पदों पर भर्तियां, इस लिकं पर जाकर करें आवेदन

SBI ने लॉन्च किया था 3-in-1 अकाउंट
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही SBI ने अपने ग्राहकों के लिए खास घोषणा की थी. SBI ने बिल्कुल नये 3-in-1 अकाउंट की शुरुआत कर दी है. इसमें ग्राहक एक सामान्य खाता, डीमैट खाता और ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता तीनों के लाभ उठा सकेंगे. इस नई बैंकिग फैसिलिटी के तहत एसबीआई के ग्राहक आसान और पेपरलेस ट्रेडिंग कर पाएंगे. इस विशेष खाते का इस्तेमाल करके ग्राहक स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं.

प्रॉपर्टी इंडिया : सस्ता हुआ होम लोन, कैसे उठाएं फायदा?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla