एसबीआई ग्राहकों को असुविधा, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और योनो मोबाइल ऐप सेवा कई घंटे रहेगी बंद

SBI ने 3 सितंबर को जानकारी दी है कि इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योना बिजनेस, आईएमपीएस और यूपीआई सेवा मरम्मत के लिए डेढ़ घंटे बंद रहेगी. एसबीआई ने ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
SBI Internet Banking को लेकर ट्विटर पर दी गई जानकारी
नई दिल्ली:

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Internet Banking) के ग्राहकों को शनिवार को भी असुविधा भी झेलनी पड़ सकती है. एसबीआई (SBI) इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों को सूचित किया गया है कि योनो मोबाइल ऐप (YONO mobile app) 4 सितंबर को नहीं चलेगा. बैंक ने कहा है कि 11.35 बजे से 1.35 तक यानी करीब डेढ़ घंटे तक ये सेवा काम नहीं करेगी. एसबीआई ने 3 सितंबर को जानकारी दी है कि इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योना बिजनेस, आईएमपीएस और यूपीआई सेवा मरम्मत के लिए डेढ़ घंटे बंद रहेगी. एसबीआई ने ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

Featured Video Of The Day
म्यारा प्यारा भै बैणियों... जब PM मोदी ने बोली गढ़वाली | PM Modi Uttarakhand Visit
Topics mentioned in this article