सावन के पहले सोमवार को देशभर के शिव मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही कांवड़िये मंदिरो में पहुंचते रहे और दिनभर शिवलिंग का जलाभिषेक चलता रहा. शिवभक्तों ने जल, फूल, भांग, दूब, धूप से बाबा का श्रृंगार किया. शिवभजनों और भोलेनाथ के जयकारे से मंदिर प्रांगण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया. भारी भीड़ और बढ़ती धार्मिक गतिविधियों को देखते हुए, भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए राज्य और स्थानीय प्रशासन के पुलिस बलों की जगह-जगह व्यापक व्यवस्था रही.
लोगों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन निगरानी और रणनीतिक पुलिस तैनाती के माध्यम से निगरानी भी बढ़ा दी गई थी. काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकाल मंदिर से लेकर मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर और गुवाहाटी के शुक्रेश्वर मंदिर तक, श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
Sawan First Monday Highlights:
ऋषिकेश के नीलकंड महादेव में उमड़े श्रद्धालु, दिखा विहंगम दृश्य
उत्तराखंड के ऋषिकेश में पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान ड्रोन से लिए गए दृश्य में शिवमय माहौल की झलक दिखी.
उधमपुर के देविका मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
जम्मू-कश्मीर: सावन माह के पहले सोमवार को उधमपुर के देविका मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
बिहार: राजधानी पटना में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
पटना में सावन माह के पहले सोमवार को शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और जलाभिषेक कर रहे हैं.
महाकाल में ऐसे हो रहा जलाभिषेक
उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों को श्री महाकाल महालोक के नंदी द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है. यहां से श्रद्धालु मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से महाकाल टनल के रास्ते मंदिर परिसर से होते हुए कार्तिकेय व गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन कर रहे हैं. वे निर्माल्य द्वार और नए आपातकालीन द्वार से बाहर निकल रहे हैं. जल अर्पण की व्यवस्था श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप और कार्तिकेय मंडपम में जलपात्र के माध्यम से है. शीघ्र दर्शन टिकट वाले दर्शनार्थियों को गेट नंबर 1 ही प्रवेश दिया जा रहा है.
ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर में बाबा का जलाभिषेक कर रहे शिवभक्त
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सावन माह के पहले सोमवार को अचलेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना की. यहां बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
देखें वीडियो:
गुवाहाटी: शुक्रेश्वर मंदिर में भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु
गुवाहाटी में सावन माह के पहले सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए शुक्रेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. यहां देखें वीडियो.
मुंबई: बाबुलनाथ मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, देखें वीडियो
मुंबई में सावन माह के पहले सोमवार को बाबुलनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यहां देखें वीडियो.
हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, देखें वीडियो
दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भारी संख्या में लगातार शिवभक्त पहुंच रहे हैं और शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं. देखें वीडियो.
भगवान शिव के ससुराल हरिद्वार में भी उमड़े श्रद्धालु
सावन का पहले सोमवार को हरिद्वार में भारी संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक कर रहे हैं. मान्यता है कि भगवान शिव सावन में पूरे महीने अपने ससुराल कनखल स्थित दक्षेश्वर प्रजापति में ही निवास करते है और यहीं से सृष्टि का संचालन और लोगों का कल्याण करते है, ऐसे में भगवान शंकर का जलाभिषेक किया जाए तो वे प्रसन्न होते है और वे सभी मुरादें पूरी करते है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, हरिद्वार के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने बताया कि भगवान शंकर ने दक्षेश्वर महादेव के रूप में एक माह स्वयंभू लिंग के रूप में रहने का वचन दिया था और सावन में उनके द्वारा किये गए वायदे के अनुरूप भगवान शंकर दक्षेश्वर महादेव यानी अपनी ससुराल हरिद्वार में रहते है.
उन्होंने बताया, शिव को सावन में खासकर, सोमवार के दिन जलाभिषेक करने से जल्द ही प्रसन्न हो जाते है. सोमवार को गंगा जल ,दूध, दही शहद, बूरा-धतूरा, घी,भांग आदि से अभिषेक करने का महत्व है.श्रावण नक्षत्र में ही मां गंगा भगवान शिव की जटाओं में आई थी, इसलिए भगवती गंगा के जल से महादेव के अभिषेक का विशेष महत्व है.
लाल किले के सामने प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर के बाहर शिव भक्तों का तांता
पुरानी दिल्ली में लाल किले के सामने प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर के बाहर सोमवार अहले सुबह से शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.
मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब नाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमरी है. श्रद्धालु देर रात से ही बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं. पहलेजा से जल लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं.
बाबा गरीब नाथ मंदिर में एक बार फिर से इस बार अरघा लगाया गया है, जिसके माध्यम से श्रद्धालु जलाभिषेक कर पा रहे हैं. भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है वहीं मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि आज करीब एक से डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया हैं.
इनपुट: मणि भूषण शर्मा
पवित्र सावन माह के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: पवित्र सावन माह के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं.
पवित्र सावन माह के पहले सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती की गई
पवित्र सावन माह के पहले सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती की गई.
सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के मद्देनजर काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई गई
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के मद्देनजर काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.