30 minutes ago

दिल्‍ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. शनिवार और रविवार को भी दिल्‍ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होती रही. मौसम विभाग ने सोमवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. श्रावण माह के अंतिम सोमवार के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं इस मौके पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह के हर सोमवार को देवाधिदेव महादेव के अलग-अलग स्वरूप का विशेष श्रृंगार किया जाता है. मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें ग़ाज़ीपुर की जिला पुलिस ने लखनऊ के दारूलशफा से गिरफ्तार किया है. ग़ाज़ीपुर में उमर कि ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का केस दर्ज है. उसी केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. आज ग़ाज़ीपुर कोर्ट में उमर को पेश किया जाएगा. दिल्‍ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान रेखा गुप्‍ता की सरकार प्राइवेट स्कूलों की फीस के खिलाफ बिल के साथ कई अहम बिल पेश करने वाली है.

LIVE Updates...

Aug 04, 2025 09:34 (IST)

उन्‍हें देश और बिहार की चिंता... राहुल गांधी की पदयात्रा पर पप्‍पू यादव

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आगामी पदयात्रा पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "राहुल गांधी लगातार बिहार और देश की चिंता कर रहे हैं, गरीबों की चिंता कर रहे हैं... एकमात्र विकल्प कांग्रेस ही है. SIR को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग ने जो पिछले दरवाजे से हमला किया है, जिसमें बिहार के लोगों की नस्ल और उनके अधिकार पर ही हमला कर दिया गया है. इसलिए राहुल गांधी 10 तारीख से पदयात्रा करेंगे जिसमें पूरे गठबंधन दल भी जगह-जगह उनके साथ रहेंगे. हम किसी भी कीमत पर गरीब की आवाज को दबने नहीं देंगे, उसके अधिकार को छीनने नहीं देंगे और भाजपा जो पिछले दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है उसे आने नहीं देंगे."

Aug 04, 2025 09:14 (IST)

मुंबई और महाराष्ट्र में टमाटर के दाम बेकाबू, कीमतें ₹80 किलो

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतों में अचानक तेज उछाल देखने को मिल रहा है. टमाटर के भाव अब ₹60 से ₹80/किलो तक जा पहुंचे हैं.  मंडियों में महज 10 दिनों में थोक दामों में 150% तक की बढ़त दर्ज की गई है. मॉनसून की अनियमित बारिश, कीट और फफूंदी से फसलें खराब हुई हैं, जिससे उत्पादन में 30–40% की गिरावट आई है. व्यापारियों का कहना है कि दीर्घकालीन समय के लिए दाम इसी प्रकार आसमान छूते नजर आएंगे. 

Aug 04, 2025 08:52 (IST)

लोग देख रहे थे 'महाअवतार नरसिम्‍हा' फिल्‍म और ऊपर से गिर गई सिनेमा की 'छत'

गुवाहाटी के एक पीवीआर सिनेमा हॉल में रविवार रात अफरा-तफरी मच गई. सूत्रों के अनुसार, फिल्म शो के दौरान छत का एक हिस्सा गिरने से कुछ लोग घायल हो गए. इस घटना में बच्चों सहित कम से कम तीन लोग घायल हो गए. यह घटना फिल्म "महावतार नरसिम्हा" के शो के दौरान हुई, जब ऊपरी ढांचे का एक हिस्सा अचानक गिर गया और मलबा चारों ओर फैल गया. सूत्रों ने बताया कि कई लोग घबराहट में सिनेमा हॉल से बाहर भाग गए. 

Aug 04, 2025 08:47 (IST)

महाराष्‍ट्र में रेत तस्करी के लिए बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों का इस्‍तेमाल

महाराष्ट्र के भंडारा में अवैध रेत तस्करी के लिए बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. भंडारा जिले के लाखनी तालुका में रात के समय अवैध रेत तस्करी के लिए बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है. शिवनी से मोगरा मार्ग पर देर रात ऐसे कई वाहन देखे जा रहे हैं जो किसी भी प्रकार की पहचान के बिना रेत लेकर दौड़ते हैं. इससे न केवल कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि यह प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है. हाल ही में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राजस्व दिवस सप्ताह के मौके पर भंडारा का दौरा किया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर कहा था कि रेती माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को इसके लिए विशेष निर्देश भी दिए गए थे. 

Aug 04, 2025 08:45 (IST)

मोबाइल न मिलने पर युवक ने पहाड़ी से कूदकर की आत्महत्या

महाराष्‍ट्र के छत्रपती संभाजीनगर से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक 16 वर्षीय युवक ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि परिजनों ने उसे मोबाइल नहीं दिलाया. मृतक की पहचान अथर्व गोपाल तायडे के रूप में हुई है, जो फिलहाल वालूज में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. सूत्रों के अनुसार, अथर्व पिछले कुछ दिनों से अपनी मां से मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था. जब मां ने साफ इनकार कर दिया, तो रविवार को अथर्व ने तिसगांव स्थित खवड्या डोंगर (पहाड़ी) से छलांग लगा दी. 

Aug 04, 2025 08:42 (IST)

ओडिशा में कॉलेज छात्रा को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में दो और लोग गिरफ्तार

ओडिशा के बालासोर जिले में 20 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले महीने हुई छात्रा की मौत के सिलसिले में रविवार देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज में एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने एक शिक्षक के खिलाफ दर्ज कराई गई यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कथित रूप से न्याय न मिलने के बाद खुद को आग लगा ली थी. 

Advertisement
Aug 04, 2025 08:16 (IST)

पनवेल डांस बार में तोड़फोड़ करने वाले MNS कार्यकर्ता खुद पहुंचे थाने

पनवेल MNS डांस बार तोड़फोड़ मामले में नया मोड़ आया है. पनवेल में एक डांस बार में तोड़फोड़ करने के मामले में आज सुबह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के 8 कार्यकर्ता खुद पनवेल पुलिस स्टेशन में हाजिर हुए. पनवेल में एक डांसबार में मनसे कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन किया था. तोड़फोड़ मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. आज सुबह संबंधित 8 कार्यकर्ता खुद थाने में पेश हुए, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इन कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन इन डांस बारों पर कार्रवाई नहीं करेगा, तो उनका विरोध जारी रहेगा.

Aug 04, 2025 08:11 (IST)

दिल्‍ली के जहांगीरपुरी इलाके में गोली लगने से युवक की मौत

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में गोली लगने से युवक की मौत हो गई है.  रोहिणी सेक्टर-16 के सरदार कॉलोनी के रहने वाले 20 साल के रोहित ब्राड़ की गोली गलने से मौत हुई है, जिसे हॉस्पिटल में उसनके दोस्‍त पंकज, आलम और आकाश लेकर पहुंचे थे. ऐसा बताया जा रहा है कि गोली H-ब्लॉक जहांगीरपुरी में चली है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बाईं ओर गर्दन के नीचे गोली का जख्म है. घटना का कोई चश्मदीद सामने नहीं आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Aug 04, 2025 08:08 (IST)

हिमाचल प्रदेश के 6 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के 6 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 3 जिलो में ऑरेंज व  3 जिलो में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में  मौसम विभाग ने सोमवार को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर,में भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट, जबकि शिमला, कांगड़ा व मंडी में येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को ऊना, बिलासपुर व कांगड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया है. इन दिनों ऊना सहित कई जिलों में खूब वर्षा हो रही है, जिससे काफी नुक्सान हो रहा है. हालांकि, 6 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Aug 04, 2025 08:01 (IST)

मनसे का आज मुंबई में पदाधिकारियों का सम्मेलन

मनसे का आज मुंबई में पदाधिकारियों का सम्मेलन होने वाला है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की उपस्थिति में यह सम्मेलन होगा. सुबह 10 बजे रंगशारदा सभागृह, बांद्रा में मनसे का सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में मनसे के नेता, महासचिव और मुंबई के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनावों की रणनीती में मनसे का यह सम्मेलन महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Aug 04, 2025 07:53 (IST)

रत्नागिरी में पलटा गैस टैंकर, 2 महीने में तीसरी घटना

रत्नागिरी के निवली इलाके में गणपती रोड पर गैस टैंकर पलट गया. हालांकि, घटना में किसी तरह की गैस लीक का खतरा नहीं है और सड़क पर यातायात भी सामान्य रूप से जारी है. यह पिछले दो महीनों में जिले में गैस टैंकर पलटने की तीसरी घटना है. हादसे में घायल टैंकर चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं.

Aug 04, 2025 07:20 (IST)

भारी बारिश के कारण लखनऊ में स्‍कूलों की छुट्टी

लगातार हो रही भारी वर्षा की दृष्टिगत जिलाधिकारी लखनऊ महोदय के आदेश के अनुपालन में जनपद लखनऊ के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालय आज दिनांक 4 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे. जिन विद्यालयों के बच्चे बस या वैन से प्रस्थान कर चुके हैं उन्हें भी सूचित करके वापस बुला लिया जाए. 

Advertisement
Aug 04, 2025 07:18 (IST)

उत्तराखंड में मौसम विभाग का भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

  • 4 अगस्‍त को नैनीताल चंपावत बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट.
  • 5 अगस्‍त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर ,उधमसिंह नगर, पौड़ी और देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट.
  • 4 अगस्‍त को नैनीताल ,बागेश्वर चंपावत देहरादून में स्कूलों की छुट्टी.
  • सरकारी, अशासकीय, निजी, सभी शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र की छुट्टी.
  • 4 अगस्‍त को पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट धारचूला और मुनस्यारी में स्कूलों की छुट्टी.

Aug 04, 2025 07:11 (IST)

दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से, ये बिल होंगे पेश

दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन के पटल पर दो महत्वपूर्ण सीएजी (नियंत्रक और महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट्स पेश करेंगी. एक रिपोर्ट वित्तीय वर्ष 2023-24 के स्टेट फाइनेंस और दूसरी रिपोर्ट 'वॉल्फेयर ऑफ बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स' से जुड़ी है.

Aug 04, 2025 07:08 (IST)

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें ग़ाज़ीपुर की जिला पुलिस ने लखनऊ के दारूलशफा से गिरफ्तार किया है. ग़ाज़ीपुर में उमर कि ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का केस दर्ज है. उसी केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. आज ग़ाज़ीपुर कोर्ट में उमर को पेश किया जाएगा. 

Aug 04, 2025 07:07 (IST)

दिल्‍ली एनसीआर में झमाझम बारिश

दिल्‍ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. शनिवार और रविवार को भी दिल्‍ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होती रही. मौसम विभाग ने सोमवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

Aug 04, 2025 06:02 (IST)

सावन महीने के चौथे सोमवार, मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित

Featured Video Of The Day
Maharashtra News: Ratnagiri में बीच सड़क पर पलटा गैस टैंकर... मच गया हड़कंप | Breaking News
Topics mentioned in this article