सौरभ की हत्या के लिए मुस्कान ने पूरे एक हफ्ते तक की थी रिहर्सल, चौंकाने वाला नया खुलासा

हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की साजिश भी रची थी. साहिल ने बताया कि वे शव को मिट्टी डालकर जमीन में गाड़ना चाहते थे. इस काम को अंजाम देने के लिए उन्होंने पहले ही सारी तैयारियां कर ली थीं लेकिन बाद में उन्होंने अपनी योजना को बदल दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेरठ:

मेरठ के दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इस हत्या को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने बाकायदा इसकी एक हफ्ते तक रिहर्सल की थी. जानकारी के मुताबिक, मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की योजना बनाई थी. 22 फरवरी को मुस्कान ने सौरभ को घर बुलाया और वहां साहिल पहले से मौजूद था. मुस्कान ने पहले सौरभ के गले पर उस्तरे से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद साहिल ने चाकू से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया.

हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने का भी प्लान बनाया था. पुलिस की पूछताछ में दोनों कई चौंकाने वाली बातें बता रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक साहिल ने बताया कि वे शव को मिट्टी डालकर जमीन में गाड़ना चाहते थे. इस काम को अंजाम देने के लिए उन्होंने पहले ही सारी तैयारियां कर ली थीं.

क्या कैदियों ने साहिल की कर दी पिटाई
हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद साहिल को जेल भेज दिया गया है. जहां बैरक में बंदियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके चेहरे और शरीर पर कई चोटों के निशान देखे गए. जेल प्रशासन ने तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप किया और उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है. 

Advertisement

मुस्कान और साहिल के बीच था अवैध संबंध
बताया जा रहा है कि मुस्कान और साहिल के बीच काफी समय से अवैध संबंध थे. सौरभ को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी, जिससे दोनों आरोपी परेशान थे. सौरभ की गैर-मौजूदगी में साहिल अक्सर मुस्कान से मिलने उसके घर आता था.

Advertisement

जलन और नफरत बना हत्या का कारण
साहिल ने पुलिस को बताया कि वह मुस्कान को सौरभ से दूर करना चाहता था. उसे मुस्कान और सौरभ के बीच बढ़ती नजदीकियां पसंद नहीं थीं. यहां तक कि सौरभ और मुस्कान के डांस करने को लेकर भी साहिल को आपत्ति थी. इसी जलन और नफरत के कारण उसने हत्या को अंजाम दिया. वहीं मुस्कान भी सौरभ को अपने रास्ते से हटाना चाह रही थी. क्योंकि मुस्कान के माता-पिता ने बताया कि दोनों नशा करते थे, उन्हें डर था कि सौरभ के रहने से वे नशा नहीं कर पाएंगे. मुस्कान और साहिल की स्नैपचैट भी सामने आई है, जिसमें मुस्कान ने साहिल को सौरभ का वध करने के लिए उकसाया. वह साहिल से उसकी मरी हुई मां बनकर बात करती थी.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines | Pakistan के साथ खड़ा हुआ China | पाकिस्तानी नागरिकों के लिए डेडलाइन खत्म | Pahalgam