Uttar Pradesh: कोरोना के केसों में आई कमी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने राज्य में शनिवार का लॉकडाउन (Lockdown)खत्म करने का फैसला लिया है. यह फैसला 14 अगस्त से लागू होगा लेकिन रविवार का लॉकडाउन जारी रहेगा.गौरतलब है कि यूपी में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या महज 545 रह गई है. राज्य में कोरोना के अब तक 17,08812 केस सामने आए थे जिसमें से 16,85492 रिकवर हो चुके हैं. राज्य में अब कोरोना संक्रमण की वजह से 22775 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
गौरतलब है कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य में कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है. अब 16 अगस्त से इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. हालांकि स्कूलों में छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति की ही इजाजत होगी.यूपी सरकार के एक बयान में बताया गया है कि इसके अलावा उच्च शिक्षण संस्थानों में 1 सितंबर से कक्षाएं शुरू करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.स्कूलों को खोले जाने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए है. शिक्षण संस्थानों को सैनिटाइजर, इन्फ्रा रेड थर्मामीटर और मास्क का इंतजाम करना होगा. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 प्रोटोकॉल को भी मेंटेन करना होगा.
वैक्सीन की दोनों डोज़ लगने बाद भी केरल में 40,000 से ज़्यादा हुए कोरोना संक्रमित : सूत्र
भारत की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 38,353 नए मामले सामने आए और 497 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,86,351 है जो कि पिछले 140 दिनों में सबसे कम है. यही नहीं रिकवरी रेट भी सबसे अधिक है जो कि 97.45% है. अब तक कुल 3,12,20,981 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 40,013 मरीज ठीक हुए. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.34% है, वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.16% है, जो कि पिछले 16 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 41,38,646 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 51,90,80,524 वैक्सीनेशन हो चुका है.