सतीश कौशिक मौत मामला : फार्महाउस के मालिक की अलग रह रही पत्नी आरोपों पर कायम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फार्महाउस मालिक की पत्नी अपने आरोपों पर कायम है, लेकिन आरोप साबित करने के लिए उसके पास कोई सुबूत नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सतीश कौशिक की मौत मामले में फार्म हाउस के मालिक और अलग रह रही पत्नी से पूछताछ

अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार एक फार्म हाउस के मालिक और उसकी अलग रह रही पत्नी से पूछताछ की. फिल्मकार सतीश कौशिक मौत से एक दिन पहले इस फार्म हाउस में हुई पार्टी में मौजूद थे. फार्म हाउस के मालिक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसका पति अभिनेता-फिल्मकार से ‘छुटकारा पाने की योजना' बना रहा था. कौशिक (66) की बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

पुलिस ने बताया कि फार्म हाउस मालिक से करीब साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की गई जबकि उसकी पत्नी से अलग से तीन घंटे पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि फार्महाउस मालिक अपराह्न एक बजे दक्षिण पश्चिम जिले के कापसहेड़ा पुलिस थाने में जांच से जुड़ा और उससे कौशिक की मौत की घटनाओं को लेकर सवाल किए गए. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘वह अपराह्न 1 बजे आया और पूछताछ करीब साढ़े चार बजे खत्म हुई. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कौशिक होली मनाने आए थे और उसके फार्महाउस में रुके थे.''

फॉर्महाउस मालिक के मुताबिक कौशिक पिछले 30 साल से उनके मित्र थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फार्महाउस मालिक की पत्नी अपने आरोपों पर कायम है, लेकिन आरोप साबित करने के लिए उसके पास कोई सुबूत नहीं हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Durgapur Rape Case: Mamata Banerjee पर बरसे Sukanta Majumdar, कहा "CM का बयान असंवेदनशील"| Bengal
Topics mentioned in this article