Sardarshahar Election Results 2023: जानें, सरदारशहर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

सरदारशहर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 265351 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 95282 ने कांग्रेस उम्मीदवार भंवर लाल शर्मा को वोट देकर जिताया था, जबकि 78466 वोट पा सके भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार 16816 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है चूरू जिला, जहां बसा है सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 265351 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार भंवर लाल शर्मा को 95282 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार को 78466 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 16816 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में सरदारशहर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भंवर लाल शर्मा ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 86732 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार को 79675 वोट मिल पाए थे, और वह 7057 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार को कुल 73902 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भंवर लाल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 64128 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 9774 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Delhi School Bomb Threat: DPS Dwarka, ShreeRam World School को धमकी, Police मौके पर पहुंची
Topics mentioned in this article