ऑक्‍सीजन की सुविधा वाले 500 बेड्स के साथ फिर खुलेगा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मंत्री को सूचित किया गया कि इस केंद्र की क्षमता को एक और सप्ताह में बढ़ाकर 1,000 बिस्तर किया जाएगा और इसके बाद 1,500 और अंतत: 2,000 बिस्तरों की क्षमता बनाई जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऑक्‍सीजन की सुविधा वाले 500 बेड्स के साथ फिर खुलेगा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर
इस कोविड केयर सेंटर की क्षमता को एक और सप्ताह में बढ़ाकर 1,000 बिस्तर किया जाएगा (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर खोले जाने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को इसका दौरा किया और कहा कि ऑक्सीजन की सुविधा वाले 500 बिस्तरों के साथ इसे फिर से खोला जाएगा. हर्षवर्धन ने इस केंद्र की कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की भी समीक्षा की.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मंत्री को सूचित किया गया कि इस केंद्र की क्षमता को एक और सप्ताह में बढ़ाकर 1,000 बिस्तर किया जाएगा और इसके बाद 1,500 और अंतत: 2,000 बिस्तरों की क्षमता बनाई जाएगी. 

कोविड-टीके की लागत राज्य सरकारें नहीं केन्द्र वहन करे: अरविन्द सुब्रमण्यनन

बयान में कहा गया है कि इस केंद्र के लिए भारत-तिब्बत सीमा बल ने 40 योग्य चिकित्सकों का दल पहले ही भेज दिया है, जिसे 120 विशेषज्ञ पैमेडिकल कर्मियों का दल मदद करेगा.गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ते हुए खतरनाक स्‍तर पर पहुंच गई है. महाराष्‍ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्‍ली और यूपी इस समय कोरोना के सबसे प्रभावित राज्‍यों में हैं. मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्‍यों में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. कोरोना के केसों के बढ़ने के कारण स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं पर दबाव बढ़ा है और अस्‍पताल दवाओं, बेड्स तथा ऑक्‍सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. 

कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ितों लोगों की सोशल मीडिया के जरिए मदद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Weather News: दिल्ली वालों को अब गर्मी से मिलेगी राहत, Heat Action Plan में क्या-क्या?
Topics mentioned in this article