दिल्ली चुनाव में आप की शिकस्त के बाद अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक भविष्य को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इस बीच खबर आई कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए संजीव अरोड़ा राज्यसभा की सीट छोड़ सकते हैं. लेकिन इन अटकलों पर आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने विराम लगाते हुए कहा कि केजरीवाल राज्य सभा नहीं जाएंगे. इससे पहले खबर ये आई थी कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल राज्यसभा में संजीव अरोड़ा की जगह ले सकते हैं.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव नहीं जीत पाए. अरविंद केजरीवाल की हार के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की भी करारी हार हुई. जिसके बाद से मीडिया के गलियारों में केजरीवाल के सियासी सफर पर तमाम तरह की अटकलें जारी हैं. इस बीच पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने दावा करते हुए कहा था कि केजरीवाल पंजाब के रास्ते राज्यसभा जा सकते हैं.
चुनाव लड़ेंगे संजीव अरोड़ा
लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये सीट आप विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद खाली हुई है. संजीव अरोड़ा को विधानसभा चुनाव में उतारे जाने के बाद पंजाब में एक राज्यसभा सीट खाली हो जाएगी. इसलिए कयास लगा जा रहे थे कि संजीव अरोड़ा की जगह खाली होने वाली राज्यसभा सीट से अरविंद केजरीवाल राज्य सभा जा सकते हैं. हालांकि उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.
लुधियाना के उद्योगपति संजीव अरोड़ा वर्ष 2022 से राज्यसभा सदस्य हैं. गोगी की मृत्यु उनके घर पर लाइसेंसी हथियार से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण हुई थी. अरोड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर देने के लिए वह पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं. अरोड़ा ने एक्स पर लिखा, "लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए मुझ पर विश्वास जताने के लिए 'आप' नेतृत्व का आभारी हूं। मैं समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हूं."
कौन हैं संजीव अरोड़ा
संजीव अरोड़ा पंजाब के बड़े बिजनेसमेन हैं. संजीव अरोड़ा का एक्सपोर्ट इंडस्ट्री में प्राइमरी बिजनेस है. उनके ऑफिस दूसरे देशों में भी है. संजीव अरोड़ा ने चंडीगढ़ रोड पर हैम्पटन बिजनेस पार्क और हैम्पटन होम्स को भी विकसित किया है. साल 2018 में उन्होंने फेमेला फैशन लिमिटेड कंपनी लॉन्च की और महिलाओं के कपड़ों के ब्रांड फेमेला की स्टेबलिश किया. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने मेटल बिजनेस में भी कदम रखा. संजीव अरोड़ा कई सोशल और कल्चर संस्थाओं से भी जुड़े हैं. वह दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गवर्निंग बोर्ड में हैं.
क्या सच होगी प्रताप सिंह बाजवा की भविष्यवाणी
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने दावा करते हुए कहा है कि केजरीवाल पंजाब के रास्ते राज्यसभा जा सकते हैं. चंडीगढ़ में मंगलवार को मीडिया से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि केजरीवाल से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की जगह पर राज्यसभा जा सकते हैं. भाजपा और अन्य दलों का दावा है कि केजरीवाल दिल्ली चुनाव में हारने के बाद पंजाब की कमान अपने हाथों में लेना चाहते हैं.