"सनातन धर्म ही एकमात्र धर्म, बाकी...": विवाद के बीच बोले योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी (CM Yogi Adityanath On Sanatan Dharma) ने कहा कि भागवत की कथा असीमित है, इसे दिनों या घंटे में सीमित नहीं किया जा सकता है.यह अंतहीन है और भक्त लगातार भागवत के सार को अपने जीवन में आत्मसात करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद से इस यह मुद्दा काफी गरमा गया है. अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सनातन धर्म (CM yogi Adityanath On Sanatan Dharma) ही एकमात्र धर्म है और बाकी सब संप्रदाय और पूजा पद्धतियां हैं. सीएम योगी ने 'श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ' कार्यक्रम में कहा कि सनातन धर्म ही एकमात्र धर्म है, बाकी सभी संप्रदाय और पूजा पद्धतियां हैं.  सनातन मानवता का धर्म है और अगर इस पर हमला किया गया तो विनाश होगा और दुनिया भर में मानवता के लिए संकट पैदा हो जाएगा. 

ये भी पढे़ं-प्रधानमंत्री मोदी को भेंट में मिले 912 उपहार और स्मृतिचिह्न ई-नीलामी के लिए रखे गये

'भागवत की कथा समय में सीमित नहीं'

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित सात दिन के 'श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ' कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में सनातन धर्म को लेकर बड़ी बात कही. इस कार्यक्रम का आयोजन महंत दिग्विजय नाथ की 54वीं और राष्ट्रीय संत महंत अवैद्यनाथ की 9वीं पुण्य तिथि की याद में किया गया था. सीएम योगी ने श्रीमद्भागवत के संकीर्ण दृष्टिकोण के सार को समझने और इसकी विशालता को समझने के लिए खुली मानसिकता रखने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भागवत की कथा असीमित है. इसे दिनों या घंटे में सीमित नहीं किया जा सकता है, यह अंतहीन है और भक्त लगातार भागवत के सार को अपने जीवन में आत्मसात करते हैं.

'देश की जरूरतें एक संत की प्राथमिकता'

सोमवार को ही इससे पहले सीएम योगी ने कहा था कि देश और समाज की जरूरतें एक संत की प्राथमिकता होती हैं. महंत दिग्विजयनाथ जी एक ऐसे संत थे जिन्होंने समय की चुनौतियों से संघर्ष किया. सीएम ने बताया कि महंत दिग्विजयनाथ राजस्थान के मेवाड़ के राणा वंश से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने देश के स्वाभिमान के लिए लड़ते हुए अपना जीवन मातृभूमि को समर्पित कर दिया. उन्होंने कई धार्मिक और राजनीतिक अनुष्ठानों में शामिल होकर समाज के लिए कुछ नया करने की कोशिश की. 

'युवाओं में राष्ट्रवाद भरने का किया काम'

सीएम योगी ने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ जी ने गोरक्षपीठ से जुड़ने के बाद सबसे पहले शिक्षा पर जोर देते हुए  महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना की. उन्होंने युवा पीढ़ी को राष्ट्रवाद से ओतप्रोत करने के लिए अपनी संस्थाओं को बढ़ाया. उनके द्वारा स्थापित शिक्षा परिषद ने युवाओं में राष्ट्रवाद भरने का काम किया है. उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना की. इसके साथ ही उनके द्वारा स्थापित चार दर्जन शैक्षणिक प्रशिक्षण संस्थान युवा पीढ़ी को देश और समाज से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं-अपराधियों को खत्म कर सुरक्षित समाज के जरिए गरीबों के कल्याण का काम कर रहे हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor Exclusive: NDA सरकार को लेकर PK ने कर दी ये भविष्वाणी! | Rahul Kanwal | Bihar Politics
Topics mentioned in this article