निजी काम से आया हूं, मुझे किसी ने समन नहीं किया : दिल्‍ली पहुंचे समीर वानखेड़े ने कहा

आर्यन खान से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्‍स मामले में 'रिश्‍वत' के आरोपों का सामना कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंच गए हैं. समीर ने कहा, 'मैं अपने निजी काम से आया हूं. मुझे किसी ने समन नहीं किया है.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NCB का मानना है, आर्यन केस के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े का सर्विस अब तक का रिकॉर्ड साफ-सुथरा रहा है
नई दिल्‍ली:

Cruise Drugs case:  आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्‍स मामले में 'रिश्‍वत' के आरोपों का सामना कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्‍ली एयरपोर्ट पर समीर ने कहा, 'मैं अपने निजी काम से आया हूं. मुझे किसी ने समन नहीं किया है. मैं ड्रग्स मामले की जांच अभी भी कर रहा हूं.' वानखेड़े ने कहा कि मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं.गौरतलब है कि क्रूज शिप केस में NCB के एक गवाह के दावों से मामला गर्मा गया है. इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया है. गवाह ने मामले में पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया है. साथ ही दावा किया है कि इस डील का एक हिस्सा एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को भी दिया जाना था.

दूसरी ओर, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस से कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है.कथित प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर केपी गोसावी के निजी अंगरक्षक होने का दावा करने वाले प्रभाकर सैल ने हलफनामे में कहा था किकि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 3 अक्टूबर को 18 करोड़ की डील के बारे में बातचीत सुनी थी. सैल ने दावा किया था कि केपी गोसावी ने कहा था कि उन्हें समीर वानखेड़े को 8 करोड़ देने होंगे. प्रभाकर ने यह भी दावा किया था कि क्रूज पर छापेमारी के बाद शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में एकसाथ करीब 15 मिनट तक बात करते देखा था.

उधर,एनसीबी सूत्रों का कहना है कि सैल ने एजेंसी की छवि खराब करने के लिए आरोप लगाए गए थे. फिर भी आरोपों की जांच की जाएगी. डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह उस जांच का नेतृत्व करेंगे. सूत्रों का कहना है कि ज्ञानेंश्वर सिंह और समीर वानखेड़े मंगलवार को बातचीत करेंगे.ज्ञानेश्वर सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि वह इस समय वानखेड़े को हटाने पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, "मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. हमने अपनी जांच शुरू कर दी है. गवाहों से बात करेंगे."

Advertisement
आर्यन खान ड्रग केस में गवाह किरण गोसावी लखनऊ में पुलिस के सामने सरेंडर करेंगे

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: बयान पर विवाद के बाद बिधूड़ी ने Lalu Yadav के बयान का हवाला दिया