संभल में मिले राधा-कृष्ण मंदिर का कुआं खोला गया... देखिए तस्वीरें

Sambhal Radha Krishna Temple: बताया जा रहा है कि मंदिर का निर्माण सन 1982 में सैनी समाज के लोगों ने कराया था. मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति भी है. इससे पहले संभल के खग्गू सराय इलाके में स्थित भस्म शंकर मंदिर पिछले 46 वर्षों तक बंद पाया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sambhal Temple: संभल में हाल ही में मिला है राधा कृष्ण मंदिर.
संभल:

उत्तर प्रदेश के संभल के सरायतरीन इलाके में राधा कृष्ण मंदिर (Sambhal Temple) के प्रांगण में बंद पड़ा कुआं खोला गया है. मंदिर के सेवादारों के मुताबिक यह कुआं बेहद प्राचीन है. मंदिर के सेवादारों ने स्लैब तोड़ कर ख़ुद कुआं खोल दिया है. बता दें कि हाल ही में संभल के सरायतरीन इलाके में यह मंदिर मिला है. 

46 सालों से बंद था मंदिर

बताया जा रहा है कि मंदिर का निर्माण सन 1982 में सैनी समाज के लोगों ने कराया था. मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति भी है. इससे पहले संभल के खग्गू सराय इलाके में स्थित भस्म शंकर मंदिर पिछले 46 वर्षों तक बंद पाया गया था. 

छोटा सा है मंदिर

यह एक छोटा-सा मंदिर है, जिसके शीर्ष पर एक त्रिशूल और झंडा लगा हुआ है. मंदिर के कपाट के ऊपर राधा-कृष्‍ण की छवि नजर आ रही है. कृष्‍ण जी के हाथों में मुरली है. मंदिर के कपाट स्‍थानीय लोगों ने खोले थे और फिर मंदिर की साफ-सफाई की थी. मंदिर के आसपास बड़ी-बड़ी इमारतें हैं. इन इमारतों के बीच मंदिर छिपा हुआ-सा नजर आ रहा है. स्‍थानीय लोगों का कहना है कि अब यहां प्रतिदिन पूजा हुआ करेगी. 

Featured Video Of The Day
Arbaeen Walk पर Karbala पहुंचे Shiya, Sunni ईसाई धर्म के लोग, Imam Hussain पर क्या बोले..?
Topics mentioned in this article