'बुर्का पर रोक' वाले बयान पर SP सांसद एस टी हसन बोले- चुनाव से पहले ध्रुवीकरण की कोशिश

उत्तर प्रदेश के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (anand swarup shukla ) के उस विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी ने हमला किया है जिसमें उन्होंने बुर्का पर रोक लगाने की बात कही है. सपा के लोकसभा सांसद एस टी हसन (S. T. Hasan) ने इस बयान को वाहियात और घटिया बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

NDTV से बात करते समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (anand swarup shukla ) के उस विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी ने हमला किया है जिसमें उन्होंने बुर्का पर रोक लगाने की बात कही है. सपा के लोकसभा सांसद एस टी हसन (S. T. Hasan) ने इस बयान को वाहियात और घटिया बताया है. NDTV से बातचीत के दौरान सांसद एस टी हसन ने कहा कि समाज बांटने वाले जो बयान देते हैं उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाये. उन्होंने कहा कि यह घटिया किस्म की राजनीति है और जाहिलाना बयान है. यह सब विधानसभा चुनाव से पहले ध्रुवीकरण करने वाला बयान है. उन्होंने कहा कि महजब के हिसाब से बहुत सी जगह हमें लागू करना पड़ता है, लेकिन जबरदस्ती वहां भी नहीं है. कितनी मुस्लिम महिलाएं हैं जो बुर्का नहीं पहनती हैं.

अब योगी सरकार के मंत्री ने की मस्जिदों से अज़ान का शोर बंद कराने की मांग...

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में हिंदू महिलाएं भी घुंघट करती हैं लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है, हिंदू भी ऐसे नेताओं के बयान को समझ चुके हैं. सपा सांसद ने कहा कि यह हमारी तहज़ीब है और इस्लामिक परम्परा है. उन्होंने कहा कि रामायण में जब रामजी ने लक्ष्मण से सीता जी के बारे मे पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने बस उनका पैर देखा है. 

बता दें कि इससे पहले यूपी के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने बुधवार को कहा था कि देश में तीन तलाक की तर्ज पर “मुस्लिम महिलाओं को बुर्के से भी मुक्ति दिलाई जाएगी. उन्होंने दावा किया कि “अनेक मुस्लिम देशों में बुर्के पर पाबंदी है और यह अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा है.” उन्होंने इसके साथ ही कहा कि विकसित सोच वाले लोग न तो बुर्का पहन रहे हैं और न ही इसे बढ़ावा दे रहे हैं. 

Advertisement

मस्जिदों के लाउडस्पीकर से ध्वनि की मात्रा अदालत के आदेश के अनुसार तय की जाए: उप्र के मंत्री ने कहा

Advertisement

अजान पर भी दे चुके हैं बयान
इससे पहले मंत्री शुक्ल ने मंगलवार को बलिया में स्थित मस्जिदों में लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित करने व लाउडस्पीकर को हटाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था. अजान को लेकर अपने बयान पर शुक्ल ने कहा कि उन्होंने आम लोगों की शिकायत पर मस्जिद में लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्र के कारण हो रही परेशानी का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि तड़के चार बजे अजान शुरू हो जाती है तथा इसके बाद चंदे के सम्बंध में चार से पांच घंटे सूचना प्रसारित की जाती है जिसके कारण उन्हें पूजा-पाठ, योग, व्यायाम व शासकीय कार्य के निर्वहन में दिक्कत आती है. मंत्री ने कहा कि आम लोग डायल 112 पर कॉल कर मस्जिद में लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्र के कारण हो रही दिक्कत की सूचना दे सकते हैं.  उन्होंने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी को जो पत्र लिखा है, उस पर कार्रवाई होगी . शुक्ल ने कहा कि अगर उनके पत्र पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह आगे कदम उठाएंगे . (एजेंसी भाषा से इनपुट)

Advertisement
Topics mentioned in this article