SP प्रमुख अखिलेश यादव हुए कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को जानकारी दी कि वो कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वो होम आइसोलेशन में चले गए हैं और इलाज करा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
SP प्रमुख अखिलेश यादव हुए कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज
कोरोना संक्रमित हुए अखिलेश यादव, ट्वीट कर दी जानकारी.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. बुधवार को ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वो होम आइसोलेशन में चले गए हैं और इलाज करा रहे हैं. 

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, 'अभी-अभी मेरी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट आई है. मैं कोरोना से संक्रमित हूं. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है.'

उन्होंने पिछले दिनों अपने संपर्क में आए हुए लोगों को भी टेस्ट कराने और खुद को क्वारंटीन करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट में कहा कि 'पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वे भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक पृथक-वास में रहने की विनती भी है.'

Advertisement
Advertisement

उनके कोविड संक्रमित होने की खबर तब आई है जब मंगलवार को उत्तर प्रदेश में एक दिन में 18,000 से ज्यादा केस सामने आए थे. कोरोना की लहर ने देश के लगभग हर राज्य को अपने चपेट में ले लिया है. देश भर में हर रोज कोरोना के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. यूपी में मंगलवार को उसके पिछले एक दिन में कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आए थे और एक दिन में 85 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ प्रदेश में कुल संक्रमण की संख्या 7,23,582 हो चुकी है. वहीं, 95,980 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक राज्य में संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Uttar Pradesh और Delhi से कितने लोग वापस पाकिस्तान लौटे? | Attari Border
Topics mentioned in this article