Salman Khan को पिछले कुछ सालों में कई बार जान मारने की धमकी मिली है
मुंबई:
बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार मेसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर आया. लिखा था- सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे. उनकी कार को बम से उड़ा दिया जाएगा. भाई को मिली इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है. मामला दर्ज कर लिया गया है. धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है. यह पहली बार नहीं है जब सलमान को इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. इसमें से कुछ शरारती निकलीं, लेकिन जिस तरह सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कैमरे पर आकर खुलेआम धमकी दे चुका है, उससे पुलिस हर बार अलर्ट मोड में आ जाती है. जानिए कब कब दी गई है सलमान को धमकी...
सलमान खान को मिली धमकियों की टाइमलाइन
25 अक्टूबर 2024
- सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली.
- आरोपी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से पुलिस ने गिरफ्तार किया.
18 अक्टूबर 2024
- सलमान को धमकी भरी कॉल मिली, 5 करोड़ रुपये की मांग की गई.
- पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया.
जनवरी 2024
- सलमान के फार्म हाउस में दो अनजान लोगों ने घुसने की कोशिश की.
- पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के साथ दोनों को पकड़ा, जो खुद को फैन बताया.
नवंबर 2023
- फेसबुक के जरिए धमकी मिली, जिसमें सलमान का नाम शामिल था.
- धमकी लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाले अकाउंट से गिप्पी ग्रेवाल को दी गई.
अप्रैल 2023
- 16 साल के नाबालिग ने सलमान को मारने की धमकी दी.
- उसने मुंबई पुलिस को कॉल कर 30 अप्रैल को हमले की बात कही.
मार्च 2023
- जोधपुर के धाकड़राम ने सलमान को ई-मेल से धमकी दी.
- ई-मेल में सिद्धू मूसेवाला जैसे अंजाम की चेतावनी दी गई.
साल 2022
- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर संपत नेहरा गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी.
- सलीम खान के जॉगिंग पार्क में धमकी भरी चिट्ठी छोड़ी गई थी.
साल 2019
- संपत नेहरा ने सलमान को मारने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी.
- हथियार की कम रेंज के कारण हमले का प्लान टाला गया.
साल 2018
- जोधपुर कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को मारने की धमकी दी.
- काले हिरण के शिकार के लिए माफी न मांगने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: क्या राज्य केंद्र के बनाए क़ानून को लागू करने से इनकार कर सकता है? | News@8