घर में घुस कर मारेंगे, बम से उड़ा देंगे गाड़ी... मुंबई पुलिस के ही व्‍हाट्सअप पर सलमान को धमकी

सलमान खान को जान से मारने की धमकी के मामले में वर्ली थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार सलमान खान को मिली धमकी में कहा गया है कि घर में घुस कर मारेंगे, कार को बम लगाकर उड़ा देंगे. सलमान को ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्‍हाट्सअप नंबर पर भेजी गई है. इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला वर्ली पुलिस स्‍टेशन में दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज अज्ञात शख्स को खोजना शुरू कर दिया है. ये पहली बार नहीं है कि जब सलमान को इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी है.

जब धमकियों पर बोले- अल्लाह और भगवान हैं

ईद के मौके पर पिछले दिनों ही सलमान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई. फिल्म प्रमोशन के दौरा सलमान ने उन्हें मिली धमकियों पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अल्लाह और भगवान हैं... वो संभालेंगे.

हिट लिस्‍ट में सलमान खान...

सलमान खान को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उनकी हिट लिस्ट में सलमान खान भी थे. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर्स मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई बार रेकी कर चुके थे. हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह अपने मकसद में नाकाम रहे और सलमान पर हमला करने की अपनी योजना विफल रही.

Advertisement

सलमान के घर हुई थी 5 राउंड फायरिंग

पिछले साल अप्रैल में सलमान खान के घर 5 राउंड फायरिंग की गई थी, जिसके कुछ महीने बाद सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को जान से मारना है.

Advertisement

'लॉरेंस को बुलाऊं क्या?'

इससे पहले मुंबई पुलिस ने पिछले साल 12 नवंबर को सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है. वहीं, 4 दिसंबर को सलमान खान के शूटिंग सेट पर अचानक एक शख्स घुस आया था, सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रोकने पर उसने धमकी भरे लहजे में कहा था, 'लॉरेंस को बुलाऊं क्या?' सेट पर हंगामा मचाने वाले व्यक्ति का नाम सतीश वर्मा है और वह जूनियर आर्टिस्ट है. पिछले साल सलमान खान के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सलमान खान की उस बालकनी पर खास तौर पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया, जहां से वह अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी हाई सिक्योरिटी तैनात की गई है.

Advertisement

सलमान के घर के बाहर हो चुकी फायरिंग

सलमान खान को ये धमकी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट व्हाट्सएप नंबर पर मिली. धमकी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जब फायरिंग हुई थी, तब से ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. इसके बाद उनके करीबी नेता बाबा सिद्दीकी की भी दशहरे के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब से सलमान की सुरक्षा बेहद पुख्ता की गई है, यहां तक कि उनके घर की  बालकानी के शीशे भी बुलेटफ्रूफ कर दिए गए.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Akash Anand News: फोटो से फ़ाइनल होगा आकाश का क्या करेंगी Mayawati! | Party Politics