कोरोना के बीच गुड न्यूज! भारत में 2022 में सैलरी हाइक 5 साल के हाई स्तर पर पहुंच जाएगी : सर्वे

विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े संगठनों का मानना है कि 2022 में वेतनवृद्धि 9.9 प्रतिशत रहेगी. 2021 में यह 9.3 प्रतिशत थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वेतनवृद्धि 2022 में 9.9 प्रतिशत के पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचेगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कंपनियों की वित्तीय स्थिति में मजबूत सुधार और सकारात्मक कारोबारी धारणा के बीच इस साल देश में वेतनवृद्धि (Salary increment) पांच साल के उच्चतम स्तर 9.9 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी. एक सर्वेक्षण के अनुसार, सकारात्मक कारोबारी धारणा के बीच कंपनियां एक जुझारू कार्यबल बनाने के लिए नए युग की क्षमताओं में निवेश करने की योजना बना रही हैं.

भारत में अग्रणी वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी एऑन के 26वें वेतन वृद्धि सर्वेक्षण के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े संगठनों का मानना है कि 2022 में वेतनवृद्धि 9.9 प्रतिशत रहेगी. 2021 में यह 9.3 प्रतिशत थी.

सर्वेक्षण में 40 से अधिक उद्योगों की 1,500 कंपनियों के आंकड़ों का विश्लेषण के आधार पर कहा गया है कि उच्चतम अनुमानित वेतनवृद्धि वाले उद्योगों में ई-कॉमर्स और उद्यम पूंजी, हाईटेक/सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी सक्षम सेवाएं (आईटीईएस) समेत जीवन विज्ञान शामिल हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: ट्रंप ने किससे कहा- Iran पर कब्ज़ा करो | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article