साक्षी महाराज ने कहा- राम के धनुष, कृष्ण के सुदर्शन चक्र की तरह 'बाबा' का बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान राम और कृष्ण से की

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सांसद साक्षी महाराज (फाइल फोटो).
कन्नौज:

विवाद पैदा करने वाले बयानों के कारण हमेशा चर्चा में बने रहने वाले उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना ‘‘भगवान राम और कृष्ण'' से कर डाली. एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कन्नौज आए साक्षी महाराज ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भगवान राम के पास धनुष था व भगवान कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र और हमारे बाबा के पास ‘बुलडोजर' है जो भू माफिया के खिलाफ चल रहा है.

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की 99 फीसदी जनता माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान से प्रसन्न है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जहां भगवान राम और कृष्ण के पास धनुष और सुदर्शन चक्र ब्रह्मांडीय हथियार थे, वहीं हमारे बाबा (योगी आदित्यनाथ) के पास बुलडोजर है जिसका इस्तेमाल भू माफियाओं के खिलाफ किया जा रहा है.'

विपक्ष के कई नेताओं द्वारा पूर्व मंत्री व सपा नेता आजम खां से जेल में मिलने को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि हम भी इस पर नजर रखे हुए हैं और सरकार भी नजर बनाए हुए है.

Advertisement

गौरतलब है कि अतिक्रमण विरोधी अभियान पर राज्य सरकार ने कहा था कि वह पूरे उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का इस्तेमाल कर सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटा रही है और माफियाओं की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'बुलडोजर बाबा' के तौर पर ख्याति मिली है.

Advertisement

अपने विवादास्पद बयान के लिए जाने जाने वाले साक्षी महाराज 2014 से अब तक लगातार दो बार उन्नाव से सांसद चुने गए हैं.

Advertisement

सीतापुर जेल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने के लिए विपक्षी नेताओं की हालिया यात्राओं के बारे में बात करते हुए महाराज ने कहा, 'मैं इस पर नजर रख रहा हूं और सरकार भी इस पर नजर रखे हुए है.' 

Advertisement

साक्षी महाराज ने दोपहर तिर्वा कन्नौज रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में एक भाजपा नेता के छोटे भाई की शादी समारोह में भाग लिया.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Parking News: 17 जिलों में पार्किंग के लिए बड़ा फैसला, अब नगर निगम देगी ये सुविधा
Topics mentioned in this article