साक्षी महाराज ने कहा- राम के धनुष, कृष्ण के सुदर्शन चक्र की तरह 'बाबा' का बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान राम और कृष्ण से की

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सांसद साक्षी महाराज (फाइल फोटो).
कन्नौज:

विवाद पैदा करने वाले बयानों के कारण हमेशा चर्चा में बने रहने वाले उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना ‘‘भगवान राम और कृष्ण'' से कर डाली. एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कन्नौज आए साक्षी महाराज ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भगवान राम के पास धनुष था व भगवान कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र और हमारे बाबा के पास ‘बुलडोजर' है जो भू माफिया के खिलाफ चल रहा है.

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की 99 फीसदी जनता माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान से प्रसन्न है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जहां भगवान राम और कृष्ण के पास धनुष और सुदर्शन चक्र ब्रह्मांडीय हथियार थे, वहीं हमारे बाबा (योगी आदित्यनाथ) के पास बुलडोजर है जिसका इस्तेमाल भू माफियाओं के खिलाफ किया जा रहा है.'

विपक्ष के कई नेताओं द्वारा पूर्व मंत्री व सपा नेता आजम खां से जेल में मिलने को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि हम भी इस पर नजर रखे हुए हैं और सरकार भी नजर बनाए हुए है.

गौरतलब है कि अतिक्रमण विरोधी अभियान पर राज्य सरकार ने कहा था कि वह पूरे उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का इस्तेमाल कर सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटा रही है और माफियाओं की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'बुलडोजर बाबा' के तौर पर ख्याति मिली है.

अपने विवादास्पद बयान के लिए जाने जाने वाले साक्षी महाराज 2014 से अब तक लगातार दो बार उन्नाव से सांसद चुने गए हैं.

सीतापुर जेल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने के लिए विपक्षी नेताओं की हालिया यात्राओं के बारे में बात करते हुए महाराज ने कहा, 'मैं इस पर नजर रख रहा हूं और सरकार भी इस पर नजर रखे हुए है.' 

Advertisement

साक्षी महाराज ने दोपहर तिर्वा कन्नौज रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में एक भाजपा नेता के छोटे भाई की शादी समारोह में भाग लिया.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: धराली में जान बचाने वाली 'सीटी' की कहानी | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article