डिंपल पर टिप्पणी करने वाले मौलाना रशीदी के नरम पड़े तेवर, कहा- उनके शब्द ठीक नहीं थे

मौलाना ने यह भी आरोप लगाया कि सपा के गुंडों ने एक टीवी डिबेट के दौरान स्टूडियो में उनके साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मौलाना साजिद रशीदी के एक बयान ने हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल मचा दी. मस्जिद में हुई एक बैठक के बाद मौलाना ने समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव के कपड़ों पर सवाल उठाते हुए 'नंगेपन' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था. हालांकि, रशीदी अब अपने इस बयान से पीछे हट गए हैं.

बुधवार को मौलाना साजिद रशीदी ने एक वीडियो बयान जारी कर सफाई दी. उन्होंने स्वीकार किया कि डिंपल यादव के लिए 'नंगेपन' शब्द का इस्तेमाल उनकी चूक थी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह एक आम शब्द था, जिसे लोगों ने गलत संदर्भ में लिया. मौलाना ने अपने बयान में जोर दिया कि उनकी बात मस्जिद की पवित्रता को लेकर थी. साथ ही, उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले योगेंद्र को सजा देने के लिए सपा ने कोई कदम नहीं उठाया.

मौलाना ने यह भी आरोप लगाया कि सपा के गुंडों ने एक टीवी डिबेट के दौरान स्टूडियो में उनके साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने कहा, "मैं मुसलमान हूं, इसलिए मेरे खिलाफ मामला दर्ज हुआ और मुझ पर हमला हुआ." मौलाना ने मुस्लिम समुदाय को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "मुसलमान सिर्फ ताली बजाने के लिए हैं, वे गलत का विरोध नहीं कर सकते."


अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया और मौलाना का जवाब

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मौलाना के बयान पर कहा कि किसी के साथ हिंसा नहीं होनी चाहिए. जवाब में मौलाना ने कहा कि वे मुस्लिम समुदाय का समर्थन नहीं मांग रहे. लेकिन हिंदू-मुसलमान की राजनीति करने वाली पार्टियों को पहचानने की जरूरत है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या सपा ने इकरा हसन के लिए कोई प्रदर्शन किया? मौलाना ने बीजेपी का समर्थन करने के आरोपों पर कहा, "इस्लाम में कहां लिखा है कि किसी पार्टी का समर्थन करना गुनाह है?"

मौलाना साजिद का विवादित इतिहास
इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी को वोट देने की बात कहकर सुर्खियां बटोरी थीं, जिसके बाद उनकी आलोचना हुई. इसके अलावा, उन्होंने बीजेपी के वक्फ बोर्ड संशोधन का समर्थन भी किया था. मौलाना ने पहले भी दावा किया था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindus Attacked Breaking News: बांग्लादेश में Dipu Das मर्डर का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Topics mentioned in this article