J&K में गुपकर अलायंस को झटका, सज्‍जाद लोन की पार्टी हुई अलग, फारूक अब्‍दुल्‍ला को पत्र लिखकर लगाया यह आरोप..

लोन का मानना है कि गुपकर गठबंधन के खिलाफ किए गए मतदान में अधिकतर गुपकर गठबंधन के घटकों के छद्मों द्वारा आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ किए गए मत हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सज्‍जाद लोन ने आरोप लगाया, गठबंधन के कुछ घटकों ने DDC चुनाव में छद्म प्रत्याशी खड़े किए
श्रीनगर:

पीपुल्स कांफ्रेंस (People's Conference) के अध्यक्ष सज्जाद लोन (Sajad Lone) ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी सात दलों के ‘गुपकर गठबंधन' (PAGD) से अलग हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन के कुछ घटकों ने जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव में छद्म प्रत्याशी खड़े किए. लोन ने अपने फैसले की घोषणा गुपकर गठबंधन (Gupkar Alliance) के प्रमुख और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को लिखी चिट्ठी में की है. अपने लेटर में लोन ने लिखा, ‘‘यह तथ्य है कि गुपकर गठबंधन ने इस चुनाव में स्पष्ट रूप से सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की. हम आंकड़ों को छुपा नहीं सकते हैं और गुपकर गठबंधन द्वारा जीती गईं सीटों के अलावा, एक अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ा पांच अगस्त (अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निष्क्रिय करने) के संदर्भ मतों की संख्या है जो गुपकर गठबंधन के खिलाफ है.'' 

अमित शाह के 'गुपकर गैंग' वाले हमले का उमर अब्दुल्ला ने दिया जवाब- 'मैं आपका फ्रस्टेशन...'

बाद में उन्होंने इस पत्र को मीडिया में भी साझा किया.लोन ने कहा कि उनका मानना है कि गुपकर गठबंधन के खिलाफ किए गए मतदान में अधिकतर गुपकर गठबंधन के घटकों के छद्मों द्वारा आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ किए गए मत हैं. लोन ने पत्र में कहा, ‘‘गुपकर गठबंधन के पक्ष और विपक्ष में हुए चुनिंदा मतदान का नतीजा बहुत खराब मत प्रतिशत रहा. यह वह मत प्रतिशत नहीं है जो जम्मू-कश्मीर की जनता पांच अगस्त के बाद हकदार थी.''

Advertisement

कांग्रेस पार्टी ने कहा - गुपकर अलायंस का हिस्‍सा नहीं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article