सेल ने स्थापना के 50वें उत्सव पर जारी किया विशेष लोगो

सेल ने अपने पचास साल की इस महान विरासत को यादगार बनाने के लिए आज एक स्मारक लोगो लांच किया है, जिसके बाद देश भर में स्थित कंपनी के संयंत्रो और इकाइयों में पूरे साल अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सेल ने जारी किया अपना नया लोगो
नई दिल्ली:

देश की सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील उत्पादक कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), इस साल यानी 2022 में अपनी स्थापना के पचासवें साल का उत्सव मना रही है.  सेल की स्थापना 24 जनवरी, 1973 हुई थी. सेल ने अपने पचास साल की इस महान विरासत को यादगार बनाने के लिए आज एक स्मारक लोगो लांच किया है, जिसके बाद देश भर में स्थित कंपनी के संयंत्रो और इकाइयों में पूरे साल अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

इस अवसर पर लांच किया गया स्मारक लोगो का डिजाइन, कंपनी के मूल लोगो को बरकरार रखने के साथ, कंपनी की पचास साल की इस यात्रा की भावनाओं को बड़ी खूबसूरती से संजोये हुए है. यह लोगो सेल अध्यक्ष सोमा मण्डल ने 23 मई, 2022 को कंपनी के निदेशकों की मौजूदगी में लांच किया. 

यह उपलब्धि सालों से देश के निर्माण में स्टेकहोल्डर्स की बेहतर भागीदारी और योगदान सुनिश्चित करने के लिए कंपनी के निरंतर प्रयासों और पहलों का प्रमाण है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के घर एक करोड़ क्यों मांगा, Mamta Kulkarni ने उठाए सवाल
Topics mentioned in this article