Saif Ali Khan Case: बंगाल में फर्जी ID से लिया सिम कार्ड, सैफ के हमलावर का क्या है बांग्लादेश कनेक्शन?

Saif Ali Khan : सैफ अली खान केस: पुलिस ने इस हमले के मामले में अहम खुलासे किए हैं और हमलावर के बारे में जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई.

अभिनेता सैफ अली खान को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हुए हमले में चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें पांच दिनों के इलाज के बाद मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई थी. सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी, अभिनेत्री करीना कपूर खान और बेटी सारा अली खान अस्पताल पहुंची थीं. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए कुछ और दिन आराम करने की सलाह दी है. वहीं, पुलिस ने इस हमले के मामले में अहम खुलासे किए हैं और हमलावर के बारे में जानकारी दी है.

सैफ के हमलावर पर लेटेस्ट अपडेट

  • मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सैफ अली खान पर 15 जनवरी को चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक  शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद उर्फ रोहिल्ला अमीन फकीर सात महीने पहले अवैध रूप से देश में घुसा था. उसने मुंबई जाने से पहले सिम खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल निवासी एक व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था.
  • पुलिस के अनुसार फकीर ने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था और सात महीने पहले दावकी नदी पार करके अवैध रूप से भारत में घुसा था.
  • मुंबई पुलिस के अधिकारी के मुताबिक फकीर पश्चिम बंगाल में कुछ सप्ताह तक रहा और नौकरी की तलाश में मुंबई आने से पहले सिम कार्ड खरीदने के लिए उसने एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया.
  • प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी का सिम कार्ड पश्चिम बंगाल निवासी खुकुमोनी जहांगीर सेखा के नाम पर रजिस्टर्ड था. अधिकारी ने कहा कि फकीर ने अपने लिए भी आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा.
  • मुंबई में आरोपी ने ऐसी जगहों पर काम करना चुना, जहां उसे दस्तावेज देने की जरूरत नहीं थी और मजदूरों के एक ठेकेदार अमित पांडे ने उसे वर्ली और ठाणे के पब और होटलों में हाउसकीपिंग का काम दिलाने में मदद की.
  • मुंबई पुलिस के मुताबिक फकीर के सेलफोन की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि उसने बांग्लादेश में कई फोन कॉल किए थे और पड़ोसी देश में अपने परिवार को फोन करने के लिए उसने कुछ मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया था
  • सैफ अली खान (54) को 16 जनवरी को इमारत में 12 वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट के अंदर घुसपैठिए ने कई बार चाकू से हमला किया, जिससे वह घायल हो गए थे. लीलावती अस्पताल में सैफ की सर्जरी की गई.
  • बांद्रा में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया
अभिनेता सैफ अली खान के घर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके. पुलिस ने आरोपी से यह जाना कि आखिर उसने कैसे सैफ पर हमला किया था. क्राइम सीन रीक्रिएट करते समय आरोपी ने भी पुलिस को सब कुछ बताया कि वह कैसे सैफ के घर में घुसा था. इससे पुलिस को आगे की जांच करने में मदद मिलेगी.

पुलिस ने अभिनेता सैफ पर हमला करने वाले शख्स मोहम्मद शहजाद को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hardeep Singh Puri On Budget 2025: 'बजट से Economy, GDP में तेजी आएगी' - हरदीप सिंह पुरी | Exclusive