सहारनपुर में जुमे के दिन हुए उपद्रव मामले में 104 लोग हुए अरेस्ट, SSP बोले- दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा

जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में शामिल लोगों पर NSA जैसी कार्रवाई की जाएगी. इसके  अलावा उपद्रव शामिल रहे अभी कई लोगों को वीडियो व अन्य फुटेज के आधार पर जल्दी ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सहारनपुर में हिंसा के बाद चला बुलडोजर
सहारनपुर:

यूपी के सहारनपुर (Saharanpur Violence case) के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि सहारनपुर में जुमे के दिन हुए उपद्रव मामले में सीसीटीवी व अन्य फुटेज के माध्यम से अब तक 102 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर हेट स्पीच के जरिए एक-दूसरे के धर्मो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले 18 लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में शामिल लोगों पर NSA जैसी कार्रवाई की जाएगी. इसके  अलावा उपद्रव शामिल रहे अभी कई लोगों को वीडियो व अन्य फुटेज के आधार पर जल्दी ही अरेस्ट कर लिया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा और निर्दोष को छेड़ा नहीं जाएगा.

इससे पूर्व सहारनपुर जिले में थाना गागलहेड़ी पुलिस ने सोशल मीडिया पर दूसरे धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल और टैबलेट भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया था कि गागलहेड़ी पुलिस ने कैलाशपुर निवासी वांछित आरोपी अभिषेक उर्फ अभय वर्मा को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. कुमार ने बताया कि आरोपी के ख़िलाफ सोशल मीडिया पर दूसरे धर्म के प्रति आपत्तिजनक बातें लिखकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत मिली थी, इसलिए सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजे का एलान | Jalgaon
Topics mentioned in this article