सागर धनखड़ हत्याकांड (Sagar Dhankad Murder Case) मामले में जिस 11वें आरोपी जूडो कोच को गिरफ्तार किया है, वो ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) का करीबी है, जो बाहरी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में शारीरिक व्यायाम का शिक्षक है और जूडो का कोच भी है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, गिरफ्तार जूडो कोच का नाम सुभाष है, जो कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के गैंग से भी ताल्लुक रखता है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार को सुभाष की गिरफ्तारी को लेकर खत भी लिखा है.
बता दें कि इस मामले के मुख्य आरोपी सुशील कुमार का मोबाइल व वारदात वाली रात पहने कपड़े पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पाई है. घटना में शामिल 8 और वांटेड की तलाश की जा रही है. इस मामले का एक CCTV फुटेज भी पुलिस को मिला है, जो मॉडल टाउन इलाके का है, जिस वक्त सागर को किडनैप करने सुशील और उसके साथी मॉडल टाउन पहुंचे थे.
सागर हत्याकांड : पहलवान सुशील का एक और साथी गिरफ्तार, अब तक 10 आरोपी हो चुके हैं अरेस्ट
इस फुटेज को FSL रोहिणी जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुशील कुमार को यह डर भी था कि विरोधी गुट के पहलवान और गैंगस्टर सुशील पर हमला कर सकते हैं. बता दें कि इस मामले में पुलिस के पास काफी सबूत हाथ लग गए हैं, जो आने वाले वक्त में सुशील की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.
VIDEO: हत्या के मामले में आरोपी पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस हरिद्वार ले गई