भगवा झंडा भविष्य में बन सकता है राष्ट्रीय ध्वज, BJP के वरिष्ठ नेता का दावा

क्या लाल किले पर भगवा झंडा फहराया जा सकता है, कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा, ‘‘आज नहीं, भविष्य में किसी दिन’’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तिरंगा अभी राष्ट्रीय ध्वज है, इसका सम्मान करना चाहिए : ईश्वरप्पा
बेंगलुरू:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने बुधवार को दावा किया कि भगवा झंडा (Saffron Flag) भविष्य में कभी राष्ट्रीय ध्वज बन सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि तिरंगा अभी राष्ट्रीय ध्वज है और इसका सभी को सम्मान करना चाहिए. 

ईश्वरप्पा ने कहा, ‘‘सैकड़ों साल पहले श्री रामचंद्र और मारुति के रथों पर भगवा झंडे थे. क्या तब हमारे देश में तिरंगा झंडा था? अब यह (तिरंगा) हमारे राष्ट्रीय ध्वज के रूप में निर्धारित है. इस देश का भोजन ग्रहण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इसका सम्मान करना चाहिए. इस पर कोई सवाल ही नहीं उठता है.''

पत्रकारों के एक सवाल पर कि क्या लाल किले पर भगवा झंडा फहराया जा सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘आज नहीं, भविष्य में किसी दिन'' उन्होंने कहा, ‘‘देश में आज हिंदू विचार और हिंदुत्व की चर्चा हो रही है. एक समय लोग हंसते थे जब हम कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, क्या हम इसे अभी नहीं बना रहे हैं? इसी प्रकार भविष्य में किसी समय 100 या 200 अथवा 500 वर्षों के बाद भगवा ध्वज राष्ट्रीय ध्वज बन सकता है. मुझे नहीं पता.''

Advertisement

READ ALSO: 'मुसलमानों को कानून के हिसाब से रहना चाहिए', हिजाब विवाद पर 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' की दो टूक

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब तिरंगे को संवैधानिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार कर लिया गया है. मंत्री ने कहा कि इसका सम्मान किया जाना चाहिए और जो इसका सम्मान नहीं करते हैं वे देशद्रोही होंगे.

Advertisement

ईश्वरप्पा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार के दावों का जवाब दे रहे थे कि छात्रों ने मंगलवार को हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान शिवमोगा के एक कॉलेज में तिरंगा की जगह भगवा झंडा फहराया. शिवकुमार के दावों को ‘झूठा' बताते हुए ईश्वरप्पा ने इसे हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करने का प्रयास बताया.

Advertisement

वीडियो: मुख्तार अब्बास नकवी ने शिक्षण संस्थान में भगवा झंडा लहराने पर कही ये बात

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kannada Actress Ranya Rao Dubai Gold Smuggling के बदले कितने पैसे लेती थीं? जानकर हैरान रह जाएंगे
Topics mentioned in this article