सचिन पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ पदयात्रा करेंगे, 11 मई को अजमेर से शुरू होगा जयपुर तक का सफर

सचिन पायलट ने कहा कि मुझे बहुत कुछ कहा गया. मैं ढाई साल से यह सब सुन रहा था. हम चुप थे क्योंकि हम अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ये जन संघर्ष यात्रा 125 किलोमीटर की होगी: सचिन पायलट
जयपुर:

कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot Padyatra) ने आज जयपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि वह 11 मई को जन संघर्ष यात्रा निकालने वाले हैं. ये यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी. सचिन पायलट ने कहा कि मैं 11 मई को अजमेर से एक जन संघर्ष यात्रा निकालूंगा और हम जयपुर की तरफ आएंगे. यह 125 किलोमीटर की यात्रा होगी. सही निर्णय तब लिए जाएंगे जब जनता का पूरा साथ होगा. राज्य में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने कार्रवाई करने की मांग की और धरने भी दिए. इसके बाद भी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कोर्रवाई नहीं की. अब मुझे समझे आ गया है कि मुख्यमंत्री जी ने भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर साधा निशाना

सचिन पायलट ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) का धौलपुर का भाषण सुना, उसे सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं, वसुंधरा राजे हैं. एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम भाजपा कर रही थी, दूसरी तरफ कहा जाता है कि हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी. आप कहना क्या चाहते हैं, आपको स्पष्ट करना चाहिए. सीएम के बयानों में विरोधाभास है. वे अपने ही नेताओं को बदनाम कर रहे हैं.

मुझे कोरोना, गद्दार कहा गया: पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि मुझे बहुत कुछ कहा गया कोरोना, गद्दार आदि. मैं ढाई साल से यह सब सुन रहा था लेकिन हम चुप थे क्योंकि हम अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे. लेकिन अपने ही विधायकों और नेताओं को बदनाम करना और भाजपा का गुणगान करना मेरे समझ से परे है.

Advertisement

दरअसल अशोक गहलोत ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि पिछले साल जब पार्टी के विधायकों की बगावत की वजह से मेरी सरकार गिरने के कगार पर थी, तो मुझे उस समय बीजेपी नेता और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत उनकी पार्टी के तीन नेताओं का साथ मिला था. हालांकि वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत के बयान को झूठा बताया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- आप नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई शनिवार को : सूत्र

Featured Video Of The Day
Congress नेता Harak Singh Rawat पर ED की बड़ी कार्रवाई, 101 बीघा जमीन अटैच