सचिन पायलट का मेगा इवेंट "स्वच्छ राजनीति" का किया आह्वान, नई पार्टी को लेकर नहीं हुई कोई घोषणा

राजेश पायलट की पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि मैंने युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बात की है. यहां के लोगों ने हमेशा मेरा समर्थन किया है. मेरी आवाज कमजोर नहीं है, मैं पीछे नहीं हटूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जयपुर:

राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के दिवंगत नेता राजेश पायलट (Rajesh Pilot) की पुण्यतिथि के अवसर पर दौसा में एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित किया. हालांकि पायलट ने इस मौके पर नई पार्टी के ऐलान की चल रही अटकलों को लेकर कोई घोषणा नहीं की. उन्होंने राजस्थान में  "स्वच्छ राजनीति" का आह्वान किया. सचिन पायलट ने कहा कि मैंने युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बात की है. यहां के लोगों ने हमेशा मेरा समर्थन किया है. मेरी आवाज कमजोर नहीं है, मैं पीछे नहीं हटूंगा. देश को सच्चाई की राजनीति की जरूरत है. मैं नहीं चाहता कि लोग भविष्य के साथ खिलवाड़ करें. मेरी नीति स्पष्ट है, मैं स्वच्छ राजनीति चाहता हूं.

गौरतलब है कि राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय गुर्जर छात्रावास में उनकी एक प्रतिमा का अनावरण किया गया. साथ ही एक कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. आयोजन से पहले, पायलट के समर्थकों ने इन अटकलों का खंडन किया कि वो राजस्थान में चुनाव के लिए छह महीने के भीतर एक नई पार्टी शुरू कर सकते हैं. हालांकि सचिन पायलट ने पूरे मुद्दे पर चुप्पी साधी रखी. 

कांग्रेस ने सकारात्मक समाधान का जताया है भरोसा

कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अगले कदम को लेकर जारी अटकलों के बीच शनिवार को उम्मीद जताई थी कि इस मामले का सकारात्मक समाधान निकाल लिया जाएगा.  राजस्थान के घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था कि हमारी पार्टी के अध्यक्ष (खरगे) और हमारा यह मानना है कि इस मुद्दे का सकारात्मक समाधान निकाल लिया जाएगा.''

Advertisement

केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा?

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा था कि यह सब अफवाह है कि पायलट पार्टी छोड़कर चले जाएंगे और अपनी पार्टी गठित करेंगे. वेणुगोपाल ने पायलट के अगले कदम से जुड़ी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर 'पीटीआई-भाषा' से कहा था कि मैं अफवाहों में विश्वास नहीं करता. वास्तविकता यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) और राहुल गांधी जी ने अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी के साथ चर्चा की तथा उसके बाद हमने कहा था कि हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. यही कांग्रेस पार्टी का रुख है. इसके अलावा कुछ नहीं है.

Advertisement

सचिन पायलट की क्या है मांग?

पायलट ने हाल में तीन मांगें रखी थीं, जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को भंग करना और इसका पुनर्गठन, सरकारी परीक्षा के पेपर लीक होने से प्रभावित युवाओं को मुआवजा देना और वसुंधरा राजे नीत पिछली भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराना शामिल है.

Advertisement

पिछले दिनों कांग्रेस ने गहलोत और पायलट के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मैराथन बैठक के बाद कहा था कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं तथा उनके बीच के मुद्दों का समाधान आलाकमान करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-


 

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं
Topics mentioned in this article