विदेश मंत्री जयशंकर ने काजीरंगा में उठाया जंगल सफारी का लुत्फ, 61 देशों के राजनियक भी रहे मौजूद

हाथी की सवारी के बाद जयशंकर ने जीप सफारी का भी आनंद लिया. जयशंकर रविवार रात को असम पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाथी सफारी करते हुए विदेश मंत्री
गुवाहाटी:

विदेश मंत्री एस जयशंकर और 61 देशों के राजनयिकों ने सोमवार की सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. इस दौरान एस जयशंकर ने हाथी की सवारी भी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ये राजनयिक रविवार रात विदेश मंत्री के साथ जोरहाट पहुंचे थे और आज सुबह काजीरंगा पहुंचे. राजनयिकों ने सबसे पहले पार्क के केंद्रीय रेंज कोहोरा में हाथी की सवारी का आनंद लिया. जयशंकर प्रसिद्ध हाथी प्रद्युम्न पर सवार हुए.

हाथियों को खिलाया चारा

हाथी की सवारी के बाद उन्होंने यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल पार्क के अंदर जीप सफारी का आनंद लिया. सफारी के बाद जयशंकर और कुछ राजनयिकों को हाथियों को चारा खिलाते हुए देखा गया. असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा, काजीरंगा से लोकसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की निदेशक सोनाली घोष और डीएफओ अरुण विग्नेश सफारी के दौरान मेहमानों के साथ थे.

राजनयिको संग झुमोर डांस देखेंगे जयशंकर

जयशंकर राजनयिकों के साथ शाम को लगभग 9,000 कलाकारों द्वारा पेश किया जाने वाला झुमोर नृत्य देखने के लिए गुवाहाटी रवाना होंगे. वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. ये राजनयिक मंगलवार को ‘एडवांटेज असम 2.0 अवसंरचना एवं निवेश शिखर सम्मेलन' के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेंगे.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ एक ऐतिहासिक यात्रा ! कल रात विदेश मंत्री एस जयशंकर असम की ऐतिहासिक यात्रा पर 50 से अधिक मिशन प्रमुखों के साथ जोरहाट पहुंचे. इससे राज्य में विदेशी सहयोग के द्वार खुलेंगे. सभी का हार्दिक स्वागत है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi in Bihar: गरीब, अन्नदाता, युवा और महिलाएं लोकतंत्र के चार स्तंभ: भागलपुर की सभा में बोले PM Modi