यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सेना ने किए हमले, कीव में विस्फोट, ब्लैकआउट : रिपोर्ट

पूर्वी खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि रूसी हमलों के बाद मुख्य शहर में बिजली नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कीव:

यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सेना ने शुक्रवार सुबह हमले किए हैं. यह जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई है. राजधानी कीव के मेयर ने शहर के मध्य जिलों में विस्फोटों की सूचना दी है. 

कीव के मेयर Vitali Klitschko ने कहा कि डेसन्यान जिले में विस्फोटों की आवाज सुनी गई और निवासियों को शेल्टर का सहारा लेने की चेतावनी दी. वहीं, पूर्वी खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि रूसी हमलों के बाद मुख्य शहर में बिजली नहीं है.
 

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: मराठी इन्फ्लुएंसर Rajshree More से इस MNS नेता के बेटे ने की बदसलूकी
Topics mentioned in this article