कीव:
यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सेना ने शुक्रवार सुबह हमले किए हैं. यह जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई है. राजधानी कीव के मेयर ने शहर के मध्य जिलों में विस्फोटों की सूचना दी है.
कीव के मेयर Vitali Klitschko ने कहा कि डेसन्यान जिले में विस्फोटों की आवाज सुनी गई और निवासियों को शेल्टर का सहारा लेने की चेतावनी दी. वहीं, पूर्वी खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि रूसी हमलों के बाद मुख्य शहर में बिजली नहीं है.
Featured Video Of The Day
Shibu Soren Dies at 81 | झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन | BREAKING NEWS | Hemant Soren