पुतिन और जेलेंस्की की हो सकती है मुलाकात, इस्तांबुल वार्ता के बाद नरम पड़े रूस के तेवर

यूक्रेनी वार्ताकारों ने कहा कि यूक्रेन ने रूस के साथ बातचीत में सुरक्षा गारंटी के बदले तटस्थ स्थिति अपनाने का प्रस्ताव रखा है, जिसका अर्थ है कि यूक्रेन मिलेट्री अलायंस में शामिल नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

रूस यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास समेत उत्तरी यूक्रेन में सैन्य गतिविधियों में कमी लाएगा. इस्तांबुल में 'सार्थक' वार्ता के बाद रूस के वार्ताकारों ने मंगलवार को यह बात कही. वार्ता के बाद रूस के तेवर में नरमी देखी जा रही है. रूस और यूक्रेन के बीच एक महीने से संघर्ष चल रहा है. इस दौरान, रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया. 

रूस के डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर अलेक्जेंडर फोमिन ने कहा, "यह देखते हुए कि यूक्रेन के नॉन-न्यूक्लियर स्टेटस और न्यूट्रेलिटी पर समझौते की तैयारी पर बातचीत व्यावहारिक क्षेत्र की ओर बढ़ गई है... कीव और चेर्नीहीव के इलाकों में सैन्य गतिविधियों को काफी कम करने का फैसला लिया गया है."

रूस के मुख्य वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता में सार्थक संवाद हुआ है और यूक्रेन के प्रस्तावों को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने रखा जाएगा. 

उन्होंने कहा कि पुतिन अपने यूक्रेनी समकक्ष वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात कर सकते हैं.

मेडिंस्की ने कहा, "आज की सार्थक बातचीत के बाद हम सहमत हुए हैं और समाधान का प्रस्ताव दिया है, जिसके अनुसार दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के संधि पर हस्ताक्षर करने के साथ-साथ दोनों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक संभव है."

इस बीच, यूक्रेनी वार्ताकारों ने कहा कि यूक्रेन ने रूस के साथ बातचीत में सुरक्षा गारंटी के बदले तटस्थ स्थिति अपनाने का प्रस्ताव रखा है, जिसका अर्थ है कि यूक्रेन मिलेट्री अलायंस में शामिल नहीं होगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: जाति, राष्ट्रवाद या विकास, बिहार चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या? NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article