'इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन हो सकता है क्रैश', कड़े प्रतिबंध लगाने पर रूस ने दी धमकी: सूत्रों के हवाले से AFP

यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों का दौर जारी है. संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ और अन्य G7 देशों ने शुक्रवार को रूस पर अपने आर्थिक प्रतिबंधों को और बढ़ा दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
यूक्रेन पर हमले के बाद रूर पर प्रतिबंधों का दौर जारी.
मास्को:

रूस ने अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों पर धमकी देते हुए कहा है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन क्रैश हो सकता है. सूत्रों के हवाले से AFP ने उक्त बात की जानकारी दी है. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस (Roscosmos) के प्रमुख ने शनिवार को चेतावनी दी. दिमित्री रोगोज़िन (Dmitry Rogozin) के अनुसार, प्रतिबंध रूसी जहाजों के संचालन को बाधित कर सकते हैं. नतीजतन, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन क्रैश हो सकता है. 

बता दें कि यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों का दौर जारी है. संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ और अन्य G7 देशों ने शुक्रवार को रूस पर अपने आर्थिक प्रतिबंधों को और बढ़ा दिया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका सहित अन्य देशों की ओर से सामूहिक रूप से नई कार्रवाइयां अब रूसी अर्थव्यवस्था को और अधिक प्रभावित करेंगी.

यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाकों की आवाज सुनी गई. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी के करीब पहुंच गई. कीव में सीएनएन ने आज सुबह के शुरुआती घंटों में विस्फोटों की सुनवाई की सूचना दी. यूक्रेनी राजधानी के बाहरी इलाके में लड़ाई जारी है. शहर के प्रशासन का कहना है कि उत्तर का इलाका सबसे खतरनाक माना जा रहा है. शहर के पूर्व में, नीपर नदी के पार, ब्रोवरी में भी लड़ाई तेज हो गई है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लातविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और रोमानिया जैसे देशों में रूस से सटी सीमा पर अपने 12 हजार सैनिक भेजे हैं. हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि वह यू्क्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने जा रहे और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ छेड़े गए युद्ध में कभी विजयी नहीं होंगे. बाइडन ने शुक्रवार को हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस के सदस्यों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि अमेरिका ‘यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने जा रहा है', लेकिन उन्होंने यह ‘कड़ा संदेश भी भेजा कि वाशिंगटन नाटो के दायरे में आने वाली हर इंच जमीन की रक्षा करेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:
Ukraine में "जैविक हथियार" बनाने के मुद्दे पर Russia ने US को UNSC में घसीटा, आज होगी गंभीर आरोपों पर चर्चा
Ukraine से 6 शेर बच कर निकले, रास्ते में मिले रूसी टैंक, Night Club से निकला था एक Lion
Russia Ukraine War: यूक्रेन में मौत के मुंह से लौटे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती

Advertisement

ये भी देखें-यूक्रेन के पश्चिमी शहरों को रूस ने बनाया निशाना, इरपीन में रूसी सेना मची रही भयंकर तबाही

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब
Topics mentioned in this article