Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन तनाव के बीच सोने में 1,656 रुपये का उछाल, चांदी में 2,350 रुपये की तेजी

रूस (Russia) और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से निवेश का सुरक्षित विकल्प समझी जाने वाली आस्तियों में लिवाली बढ़ने के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने (Gold)  की कीमत 1,656 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 51,627 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा. 
नई दिल्ली:

रूस (Russia) और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से निवेश का सुरक्षित विकल्प समझी जाने वाली आस्तियों में लिवाली बढ़ने के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने (Gold)  की कीमत 1,656 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 51,627 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी (Silver) की कीमत भी 2,350 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 66,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,917 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. रूस द्वारा यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा के बाद गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 102 पैसे की गिरावट के साथ 75.63 प्रति डॉलर के स्तर पर रह गया.

Russia Ukraine War: युद्ध के 5 बड़े Update, Ukraine ने मारे करीब 50 Russian, खोए अपने 40 सैनिक और 10 नागरिक भी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में रुपये के मूल्य में गिरावट के बाद सोने की कीमतों में तेजी आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर कीमत में 1,656 रुपये की तेजी आई.'' उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बाद रूस पर गंभीर प्रतिबंधों की आशंका के चलते निवेश के सुरक्षित विकल्पों में निवेश बढ़ने के कारण सोने में तेजी आई.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा करते हुए आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में हस्तक्षेप करने के किसी भी प्रयास के ऐसे दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं जैसे पहले कभी नहीं देखे गए होंगे.''

Russia Attacks Ukraine: रूस को "भारी नुकसान" देने के लिए भिड़ रही यूक्रेनी सेना, जानें अब तक का पूरा घटनाक्रम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा जबकि चांदी की कीमत भी बढ़त के साथ 25.07 डॉलर प्रति औंस हो गई. पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में गुरुवार को हाजिर सोने की कीमत 1.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस हो गई जिससे यहां सोने में तेजी आई.''

Advertisement

यूक्रेन संकट पर PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
GST Rate Cuts: मोदी ने देश और दुनिया को क्या संदेश दिया? | GST Reforms | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article