यूक्रेन के सूमी शहर पर रूस का बड़ा हमला, मिसाइलें दागी, कई लोगों के हताहत होने की खबर

रूस की ओर से आज यूक्रेन की राजधानी कीव पर भी हमला किया. यूक्रेन को एक हमले के बाद संभलने का मौका भी नहीं मिला था कि रूस की ओर से दूसरा हमला कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
कीव:

रूस ने यूक्रेन के सूमी शहर पर बड़ा हवाई हमला किया है. मिसाइल हमलों में कई लोगों के हताहत होने की खबर है. बताया जा रहा है कि हमले के बाद हर तरफ धुएं का गुबार देखने को मिला. यूक्रेन की सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. रूस की ओर से आज यूक्रेन की राजधानी कीव पर भी हमला किया. यूक्रेन को एक हमले के बाद संभलने का मौका भी नहीं मिला था कि रूस की ओर से दूसरा हमला कर दिया गया.   

यूक्रेनी दूतावास ने कहा, 'आज यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर रूसी मिसाइल से हमला किया गया.' सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में इसने कहा, 'भारत के साथ 'विशेष मित्रता' का दावा करते हुए रूस जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनी दवाइयों को नष्ट कर रहा है.'

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 26/11 जैसी आशंका, Gujarat-Rajasthan Border पर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर रोक