आंखों में नमी, रुंधा गला... कुर्सी छोड़ चले गए भावुक धनखड़, राज्यसभा में जानिए आज ऐसा हुआ क्या?

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने विनेश फोगाट का मुद्दा उठाने की कोशिश की लेकिन सभापति ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद टीएमसी सांसद ने भी इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की तो सभापति ने उन्हें चेतावनी दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज्सभा की कार्यवाही के दौरान बेहद भावुक दिखे सभापति जगदीप धनखड़

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ आज सदन में जितने भावुक दिखे वैसा शायद ही आपने उन्हें पहले देखा होगा.  दरअसल, आज जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी दलों के सांसद महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर हंगामा करने लगे. पहले तो सभापति ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन जब सांसद लगातार शोर मचाते रहे तो सभापति गुस्से में पहले अपनी सीट से उठे और फिर जो उन्होंने जो कहा वो सबको हैरान कर गया. इसके बाद उन्होंने सभी सांसदों को संबोधित किया. इस दौरान वह बेहद भावुक दिखे. 

सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है. जो भी प्रयास किए जा सकते थे वो सब हमारी सरकार ने किया है. सदन की कार्यवाही के दौरान जो व्यवहार विपक्ष का सभापति के लिए रहा है वह चिंता का विषय है. मुझे लगता है कि विपक्ष को इसपर आत्मचिंतन जरूर करना चाहिए. 

Advertisement

Advertisement

सांसद को सदन से बाहर निकालने को लेकर दी चेतावनी

आपको बता दें राज्यसभा में विनेश फोगाट का मामला विपक्ष के नेता खरगे ने उठाने की कोशिश की थी. लेकिन सभापति धनखड़ ने इसके लिए उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब टीएमसी सांसद ने इस मुद्दे पर बात करना चाहा तो जगदीप धनखड़ ने उन्हें चेतावनी दी. सभापति ने कहा कि अगर उन्होंने ये हरकत फिर की तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. इसके बाद सदन में हंगामा और तेज हो गया. विपक्ष की नारेबाजी के बीच सभापति जगदीप धनखड़ बेहद भावुक भी दिखे.

Advertisement

"ऐसा व्यवहार आपको शोभा नहीं देता"

उन्होंने इस मौके पर सभापति ने सभा सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय सदस्यगण, इस पवित्र सदन को अराजकता का केंद्र बनाना, भारतीय प्रजातंत्र के ऊपर कुठारघात करना, अध्यक्ष की गरिमा को धूमिल करना, शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण माहौल बनाना, क्या ये अमर्यादित आचरण नहीं है, ये हर सीमा को लांघने जैसा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article