दिल्ली के झंडेवालान में आरएसएस का नया कार्यालय बन कर तैयार है. बुधवार को संघ के पदाधिकारियों ने मीडिया को नए कार्यालय का दौरा करवाया. यह अत्याधुनिक कार्यालय है जिसमें 12 मंज़िला तीन टॉवर हैं. इनमें सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के रहने, बैठक करने और भोजन की व्यवस्था है.क़रीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से इसे तैयार किया गया है. 19 फ़रवरी को संघ प्रमुख मोहन भागवत यहां दिल्ली के संघ कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे.
सितंबर के बाद ऑफिस शिफ़्ट होना शुरू हो जाएगा. इंटीरियर काम अब भी चल रहा है.1939 में केशव कुंज में कार्यालय बना था.1962 में एक मंज़िला भवन बना था. 1980 में दूसरी मंज़िल बनाई गई थी. इसे 4 एकड़ में बनाया गया है. पांच लाख वर्ग फीट में बेसमेंट का निर्माण किया गया है.
तीन टॉवर हैं. पहले का नाम प्रेरणा दूसरे का नाम अर्चना रखा गया है. जी प्लस 12 मंज़िल इसके अंतर्गत हैं. तीन सौ कमरे हैं. रहने और कार्यालय के हिसाब से 270 कारों की मैकेनिकल पार्किंग की व्यवस्था है.
भारतीय स्थापत्य कला के अनुसार इसका निर्माण किया गया है. 75000 लोगों ने इसके निर्माण में सहयोग किया है. इसके निर्माण के लिए 2016 में भूमि पूजन किया गया था. अशोक सिंघल के नाम पर सभागार का निर्माण किया गया है. दो तीन अलग हॉल भी हैं. जल बोर्ड से पानी यहां लायी जाएगी. बिजली के लिए सौर उर्जा का उपयोग किया जाएगा. पूरे मकान में 1000 चौखट लगाए गए हैं सभी ग्रेनाइट की है. STP भी लगाया है. सब रिसाइकल होगा.
सरसंघचालक और सरकार्यवाह के रहने की भी व्यवस्था की गयी है. दसवें मंज़िल पर लाइब्रेरी है जिसमें 8500 पुस्तकें हैं. ग्राउंड फ़्लोर पर क्लिनिक बनाया गया है. जिसमें आसपास के लोग भी आ सकते हैं.पाँच बेड का हॉस्पिटल भी बनाया गया है. प्रेस कॉन्फ़्रेंस के लिए नौवीं मंज़िल पर व्यवस्था की गयी है. जिसकी क्षमता 120 है. सुरुचि प्रकाशन का स्टॉल भी यहां मौजूद है.
भोजनालय की भी व्यवस्था है. जिसमें 80 लोग बैठ कर खाना खा सकते हैं. पूरे निर्माण में लगभग 150 करोड़ ₹ खर्च आया है. इसका भी नाम केशव कुंज ही रहेगा. सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे की सुरक्षा की जाएगी.