"संघ संविधान में दिए गए आरक्षण का पूरा समर्थन करता है...", नागपुर में बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि हमने अपने ही साथी मनुष्यों को सामाजिक व्यवस्था में पीछे रखा. हमने उनकी परवाह नहीं की और यह लगभग 2,000 वर्षों से हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को उचित बताया

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नागपुर में कहा कि समाज में जिस तरह का भेदभाव मौजूद है, उसे दूर करने के लिए आरक्षण का होना बेहद जरूरी है. हमने अपने ही साथी मनुष्यों को सामाजिक व्यवस्था में पीछे रखा. हमने उनकी परवाह नहीं की और यह लगभग 2,000 वर्षों से हो रहा है. जब तक हम उन्हें समानता प्रदान नहीं करते, कुछ विशेष उपाय करने होंगे. और मेरा मानना है कि इन्हीं उपायों में से एक है आरक्षण. आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए जब तक ऐसा भेदभाव हो. संघ संविधान में दिए गए आरक्षण का पूरा समर्थन करता है. 

"ये सम्मान देने के लिए भी है"

सरसंघचालक ने कहा कि आरक्षण केवल वित्तीय या राजनीतिक समानता सुनिश्चित करने के लिए नहीं बल्कि सम्मान देने के लिए भी है. उन्होंने कहा कि भेदभाव झेलने वाले समाज के कुछ वर्गों ने 2000 वर्ष तक यदि परेशानियां उठाई हैं तो क्यों न हम ( जिन्होंने भेदभाव नहीं झेली है) और 200 वर्ष कुछ दिक्कतें उठा सकते हैं?.

Advertisement

पहले परिवार की व्यवस्था पर बोल चुके हैं मोहन भागवत

बता दें कि सरसंघचालक मोहन भागवत ने कुछ दिन पहले ही परिवार व्यवस्था को लेकर भी अपने विचार रखे थे. उन्होंने उस दौरान कहा था कि दुनिया भर में परिवार व्यवस्था खत्म हो रही है, लेकिन भारत इस संकट से बच गया है क्योंकि 'सच्चाई' इसकी नींव है. मोहन भागवत ने नागपुर में वरिष्ठ नागरिकों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी संस्कृति की जड़ें सत्य पर आधारित हैं, हालांकि इस संस्कृति को उखाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

मोहन भागवत ने सांसारिक सुखों की पूर्ति के प्रति बढ़ती प्रवृत्ति और कुछ लोगों द्वारा अपने स्वार्थी दर्शन के माध्यम से इसे सांस्कृतिक मार्क्सवाद के रूप में उचित ठहराने के प्रयास को भी विस्तार से बताया. बता दें कि भारत 'वसुधैव कुटुंबकम' की सोच पर चलता आया है, जिसका अर्थ है 'संपूर्ण विश्व एक परिवार' है. भारतीय पूरे विश्‍व को ही अपना परिवार का हिस्‍सा मानकर चलते हैं.

Advertisement