18 किलो हेरोइन को दो बैग में छिपाकर रखा गया था
नई दिल्ली:
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट से 126 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद की गई है. कस्टम विभाग की ओर से कुल 18 किलो हेरोइन बरामद की गई और दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग 27 जून को जोहानिसबर्ग से दोहा होते हुए हेरोइन लेकर यहां पहुंचे थे. आरोपियों ने हेरोइन को दो बैग में छिपा रखा था.तलाशी के दौरान एक यात्री के बैग से 10 किलो जबकि दूसरे के बैग से 8 किलो हेरोइन बरामद की गई.