कांग्रेस नेता की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी पर ज़ोरदार हंगामा, सोनिया गांधी ने कहा - "वह माफी मांग चुके हैं..."

स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर तीखा हमला करते हुए उनसे माफी की मांग की.

Advertisement
Read Time: 23 mins

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.

New Delhi:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'अपमान' करने का आरोप लगाते हुए लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा उन्हें 'राष्ट्रपत्नी' कहे जाने के बाद माफी की मांग की है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भी कुछ सांसदों को संसद परिसर में तख्तियों के साथ टिप्पणी का विरोध करते हुए देखा गया. सीतारमण ने इसे 'लिंगभेदी अपमान' करार दिया. 

स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा, 'कांग्रेस पार्टी आदिवासी महिला का सम्मान पचा नहीं पा रही है. कांग्रेस पार्टी गरीब परिवार की बेटी देश की राष्ट्रपति बने इसे पचा नहीं पा रही. उस नेता को सरकार ने टोकते हुए कहा कि आप देश की राष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं. तब भी अधीर रंजन चौधरी ने द्रौपदी मुर्मू का अपमान वापस नहीं लिया. आदिवासी विरोधी, महिला विरोधी, दलित विरोधी कांग्रेस ने सुप्रीम कमांडर ऑफ आर्म्ड फोर्स का अपमान किया है. सदन में कांग्रेस की मुखिया मौजूद हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि द्रौपदी मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी. सोनिया जी ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर महिला के अपमान को मंजूरी दी.'

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने सदन में कहा, 'कांग्रेस देश से माफी मांगे. इस देश की गरीबों से माफी मांगे. जिस औरत ने पंचायत से लेकर संसद तक इस देश की सेवा की. आपके पुरुष नेता उनका अपमान कर रहे हैं. माफी मांगिए सोनिया गाधी.'

Advertisement

देखें VIDEO : 'राष्ट्रपत्नी' विवाद पर NDTV से क्या बोलीं कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी?

हालांकि, अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांगते हुए कहा कि यह केवल जुबान फिसलने की वजह से हुआ है, जिसे भाजपा "एक तिल से पहाड़ बना रही है". उन्होंने भाजपा पर महंगाई, अग्निपथ योजना, बेरोजगारी आदि पर अहम चर्चाओं से ध्यान हटाने का आरोप लगाया. 

Advertisement

चौधरी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए भी इस पर सफाई पेश की है.

वहीं, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने NDTV से बात करते हुए कहा कि अधीर रंजन चौधरी पहले ही माफी मांग चुके हैं.

Advertisement