रुड़की में चलती कार में लगी भीषण आग, फायर यूनिट ने ऐसे पाया आग पर काबू

फायर स्टेशन को सूचना मिली थी कि ग्राम गुमावाला थाना कलियर क्षेत्र में एक कार में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची और हाई प्रेशर होज रील से पंपिंग कर आग पर नियंत्रण पाया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड के रुड़की के गुमावाला गांव के पास सड़क पर चलते वाहन में अचानक आग लग गई थी
  • फायर यूनिट ने तुरंत पहुंचकर हाई प्रेशर होज से आग पर नियंत्रण पाया और बड़ा हादसा टाला
  • आग इतना तेज था कि पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई थी, लेकिन फायरकर्मी सफल रहे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रुड़की:

उत्तराखंड के रुड़की इलाके में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुमावाला गांव के पास सड़क पर चलती एक कार अचानक आग का गोला बन गई. मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने बेकाबू लपटों पर काबू पाते हुए कार के डीजल टैंक को फटने से बचाया और एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया.

जानकारी के अनुसार फायर स्टेशन को सूचना मिली थी कि ग्राम गुमावाला थाना कलियर क्षेत्र में एक कार में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची और हाई प्रेशर होज रील से पंपिंग कर आग पर नियंत्रण पाया. आग इतनी भीषण थी कि पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई थी, लेकिन फायर कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पा लिया. वहीं आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Turkman Gate Bulldozer Action: Faiz-e-Ilahi Mosque के पास 2000 करोड़ की जमीन का अतिक्रमण जमींदोज