- कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई के बीच अब गहरी अनबन और गैंगवार की स्थिति बन गई है.
- रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट चलाने और उनकी छवि खराब करने वाले आरोपों को लेकर चेतावनी दी है.
- रोहित गोदारा ने स्वीकार किया कि वह और गोल्डी बराड़ पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य थे, लेकिन अब अलग-अलग गैंग चला रहे हैं.
Rohit Godara vs Lawrence Bishnoi: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के बीच अब अदावत काफी बढ़ गई है. सालों तक रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग में भी थे. लेकिन कुछ दिनों पहले से इनके बीच की दूरियां बढ़ गई है. अब दोनों गैंग एक-दूसरे को डैमेज करने की हर कोशिश में जुटे रहते हैं. बीते दिनों पुलिस सूत्रों से जब रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के बिश्नोई गैंग से अलग होने की बात सामने आई तो कई लोगों ने शंका भी जताया था. लेकिन अब रोहित गोदारा ने बिना नाम लिए लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को खुलेआम चेतावनी दे दी है.
रोहित गोदारा का ऑडियो हो रहा वायरल
दरअसल रोहित गोदारा का एक ऑडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये ऑडियो कथित रूप से न्यूजीलैंड के एक मोबाइल नम्बर से सामने आया है, जिसमें रोहित गोदारा खुद बोलता हुआ सुनाई दे रहा है. इस ऑडियो में उसने कई गम्भीर आरोप लगाए हैं और आपराधिक नेटवर्क के अन्दर की घटनाओं का खुलासा किया है.
सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने वालों को दी चेतावनी
ऑडियो में सबसे बड़ा आरोप सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाए जाने को लेकर है. गोदारा ने दावा किया है कि उसके और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाए जा रहे हैं. इन अकाउंट्स के माध्यम से न केवल गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, बल्कि उनकी छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
मर्दानगी बची है तो सीधे मुझे कॉल करो ना...
सोशल मीडिया पर हो रहे पोस्ट को लेकर रोहित गोदारा ने कहा, "इन पोस्टों को कौन करा रहा है, सबको पता है. घर परिवार और बहन-बेटियों के बारे में बदनाम करने के लिए लिख रहे हैं. पहले तो इन्हें शर्म आनी चाहिए. इससे इनकी घिनौनी मानसिकता का पता चलता है. इन लोगों से मुझे बस यही कहना है कि अगर तुममें थोड़ी सी भी मर्दानगी बची है तो सीधा मुझे कॉल करो ना. या फिर अपनी आईडी से पोस्ट डालो ना."
लॉरेंस बिश्नोई से अनबन की बात कबूल की
इतना ही नहीं, रोहित गोदारा ने ऑडियो में लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई से अपनी अनबन की बात भी कबूल की है. उसने माना है कि वो और गोल्डी बराड़ लम्बे समय तक लॉरेंस गैंग के सदस्य रहे हैं, लेकिन अब दोनों ने लॉरेंस से किनारा कर लिया है और विदेश से अपना अलग-अलग गैंग ऑपरेट कर रहे हैं.
यह बात साफ इशारा करती है कि अब बिश्नोई गैंग के अंदर भी दरारें पड़ चुकी हैं और गैंगवार की आशंका बढ़ गई है. एनडीटीवी ने इस वायरल ऑडियो की पुष्टि एक वरीय पुलिस अधिकारी से भी कराई. उन्होंने सुनाई दे रही आवाज रोहित गोदारा की होने की बात कही है.
खालिस्तानी के आरोप पर कहा- मुझे देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं
खालिस्तानी के आरोप पर कहा रोहित गोदारा ने वायरल ऑडियो में कहा कि मुझे देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है. देश की बात आ गई तो गैंगबाजी छोड़ कर सबसे पहले देश के लिए खड़ा रहूंगा. हमने अगर सच्चाई डालना शुरू कर दिया तो पब्लिक जूते मारेगी. हम यदि पहल नहीं कर रहे तो तुम भी पहल नहीं करो.
पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का भी जताया शक
इस ऑडियो में रोहित गोदारा ने एक और सनसनीखेज दावा किया है. उसने कहा है कि किसी जुगिन्दर नामक ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके गैंग के 4 सदस्यों को उठाया है, लेकिन केवल दो को ही दिखाया गया है. उसने आशंका जताई है कि पुलिस शेष दो लोगों का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है.
इस बीच राजस्थान और पंजाब सहित कई राज्यों की पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसने में जुट गई है. पुलिस ने गैंग से जुड़े गुर्गों पर कार्रवाई तेज कर दी है. इस पूरे घटनाक्रम से ये भी साफ हो गया है कि देश के आपराधिक गैंग अब विदेशों से संचालित हो रहे हैं और डिजिटल माध्यमों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है.
(बीकानेर से डॉ. नासिर जैदी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें - कौन देशभक्त, कौन देश का गद्दार... गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई को लेकर किया बड़ा खुलासा